
सोशल मीडिया पर आजकल लगभग हर कोई है। जितने लोग स्मार्ट फोन चलाते हैं, वो हर कोई आपको सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा। ऐसे बहुत कम लोग होंगे जो स्मार्ट फोन चलाते हैं मगर फिर भी वो सोशल मीडिया पर नहीं हैं वरना आजकल तो बच्चे भी सोशल मीडिया पर हैं। आप भी दिन में थोड़ा समय तो सोशल मीडिया की गलियों में बिताते ही होंगे। यहां आप देखते होंगे कि हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है या फिर हैरान करने वाला वीडियो दिख जाता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है तो आइए उसके बारे में जानते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बंदे ने बताया कि कैसे किसी ने एक पानीपुरी वाले को चूना लगा दिया। वीडियो बनाने वाला शख्स बताता है कि पानीपुरी वाले के साथ प्रैंक हो गया है। ये मेले में आया था और किसी ने ठग लिया है। इसके बाद वो पानीपुरी वाला एक 10 रुपये का नोट दिखाता है। उस नोट को टेप से चिपकाया हुआ है जिसका आधे हिस्से में पुराना वाला 10 का नोट है और आधे हिस्से में नए वाला 10 का नोट है। अब यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है मगर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर kunal______jaiswal नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा है और लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई वो 10 रुपए नहीं 20 है। दूसरे यूजर ने लिखा- चूना लगाया तुमको। तीसरे यूजर ने लिखा- ये तो मिक्स ब्रीड है। चौथे यूजर ने लिखा- हम लोगों ने गरीबी देखी है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
-