
सोशल मीडिया एक ऐसा अड्डा हैं जहां हमेशा कुछ न कुछ चलता ही रहता है। आप दिन में जब भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाएंगे, आपको वहां अलग-अलग पोस्ट देखने को मिल जाएंगे। आप जितना स्क्रोल करेंगे, उतने ही पोस्ट नजर आते जाएंगे। उन्हीं सभी पोस्ट में से कुछ जो बहुत यूनिक होते हैं या फिर जिसने बहुत ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा होता है, वो वायरल भी हो जाते हैं। आपने भी कई सारे ऐसे वायरल वीडियो और फोटो देखे ही होंगे। अभी एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक दुकान पर बहुत सारे लोग खड़े हैं। वहीं से एक आदमी वापस आते हुए नजर आता है। उसे दूर से देखकर आंखों पर यकीन नहीं होता है मगर कुछ देर ध्यान से देखने के बाद पता चलता है कि उसने अपने चेहरे पर कुत्ते का मास्क पहना हुआ है। एक समय के बाद स्क्रीन पर लिखा आता है, ‘दारू लेने मुंह छुपा कर जाता हूं कि कोई पहचान न पाए।’ इस वीडियो को मजाकिया तौर पर बनाया होगा जो अब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Dank_jetha नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘डोगेश भाई को बदनाम करने की कोशिश।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पापा न देख ले। दूसरे यूजर ने लिखा- जाना ही क्यों है ऐसी जगह। तीसरे यूजर ने लिखा- इतना जरूरी है क्या जाना। वहीं कई यूजर्स ने अलग-अलग इमोजी शेयर की है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
-