News Just Abhi (DA Hike) केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 2% महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ाया गया है। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं। इसका भुगतान अप्रैल की सैलरी के साथ किया जाएगा।।
वहीं केंद्र सरकार के बाद अब राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी बड़ा तोहफा मिल गया है। कर्मचारियों की सैलरी बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है। इससे सरकार पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बोझ आएगा।
महंगाई भत्ते में की गई बढ़ौतरी
कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ौतरी की गई है। इससे सरकार के राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA Hike) 53% से बढ़ाकर 55% किया गया है। इससे लाखों कर्मचारियों को राहत मिली है। यह फैसला 1 जनवरी 2025 से लागू होगा।
योगी सरकार ने दी सौगात
उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को योगी सरकार की ओर से सौगात दी गई है। महंगाई भत्ता (DA Hike) में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। अब राज्य कर्मचारियों को 1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ते के रूप में मूल वेतन का 55 प्रतिशत दिया जाएगा। सरकार के इस कदम से बढ़ती महंगाई में कुछ राहत मिलेगी।
16 लाख कर्मचारियों को मिलेगी सौगात
राज्य कर्मचारियों के हित में सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इस फैसले से लगभग 16 लाख राज्य कर्मचारियों को मिलेगा। इसमें नियमित कर्मचारी सहित 7वां वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को सैलरी बढ़ौतरी का लाभ मिलेगा।
53 प्रतिशत से 55 प्रतिशत हो गया महंगाई भत्ता
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 28 मार्च को 7वें वित्त आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। अब राज्य ने भी इसी तर्ज पर फैसला लिया है और अपनी मंजूरी दी है। सरकार के इस फैसले से महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया।
मई में एरियर के साथ खाते में आएंगे रुपये
महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी दर का भुगतान अप्रैल 2025 के वेतन के साथ होगा। यह सैलरी मई में मिलेगी। सरकार पर लगभग 300 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। 107 करोड़ रुपये नियमित वेतन के साथ महंगाई भत्ता (DA Hike) भुगतान होगा। वहीं, 193 करोड़ रुपये एरियर के भुगतान पर लगेंगे।
कर्मचारियों को मिलेगा इतना लाभ
कर्मचारियों की सैलरी में काफी मुनाफा होगा। अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 25000 रुपये है तो उसकी सैलरी में हर महीने 500 रुपये का इजाफा होगा। इससे कर्मचारियों की सैलरी (Salary Hike) में हर साल 6000 रुपये का लाभ होगा।