गजब! बेटा गया बाहर कमाने, सास ने बहू की करवा दी बॉयफ्रेंड से शादी… ससुरालिए बने गवाह

गजब! बेटा गया बाहर कमाने, सास ने बहू की करवा दी बॉयफ्रेंड से शादी... ससुरालिए बने गवाह

बेगूसराय की अनोखी शादी.

बिहार के बेगूसराय से अजब-गजब लव स्टोरी का मामला सामने आया है. यहां एक युवक और युवती के बीच अफेयर था. लेकिन जाति एक होने के कारण लड़की के परिवार को ये रिश्ता मंजूर न था. उन्होंने लड़की की शादी कहीं और करवा दी. वहां, दुल्हन को शादी के बाद एक बेटा भी हुआ. लेकिन पहले प्यार को वो अभी तक भुला नहीं पाई थी. उससे छिप-छिपकर फोन पर बातें करती रहती थी.

पति इस बात से अंजान था. वो मजदूरी करने जब दूसरे राज्य गया तो पत्नी को एक तरह से आजादी सी मिल गई. वो अब प्रेमी से रोज मिलने लगी. इस बीच एक रोज प्रेमी प्रेमिका जब मेले में घूम रहे थे तो दुल्हन के गांव वालों ने उसे देख लिया. उन्होंने फिर दुल्हन के परिवार और ससुराल वालों के सामने ही उसकी शादी प्रेमी से करवा दी. अब इस शादी की चर्चा हर कहीं हो रही है.

कहानी बेगूसराय जिले के लाखों थाना क्षेत्र के पतला टोल लखनपुर से शुरू होती है. यहां हरे राम साह की बेटी अर्पणा कुमारी का तीन साल पहले अमित कुमार पासवान नामक युवक से अफेयर था. लेकिन अर्पणा कुमारी साह समाज से थी वही अमित कुमार पासवान समाज से था और अंतर्जातीय होने की वजह से परिजनों ने दोनों के प्यार को सफल नहीं होने दिया. और अपर्णा की शादी कहीं और करवा दी.

लेकिन इस बीच इन दोनों का प्यार और ज्यादा परवान चढ़ता रहा. दोनों एक दूसरे से छुप-छुप कर मिलते एवं बात करते रहे. इस दौरान अर्पणा कुमारी को एक पुत्र भी हुआ. कुछ समय बाद परिवार के भरण पोषण के लिए अर्पणा का पति चंदन चंदन साह दूसरे राज्य मजदूरी करने चला गया. वहीं, अर्पणा कुमारी का प्रेमी अमित कुमार भी बेगूसराय के एक होटल में मजदूरी का काम करता था और छुप कर दोनों मिलते रहे. बुधवार रात को दोनों मेला देखने पहुंचे. दोनों हाथों में हाथ डाले घूम रहे थे.

प्रेमी-प्रेमिका की शादी करवाई

अपर्णा के गांव के लोगों ने दोनों को छुप कर मिलते देख लिया. दोनों को अलग-अलग कमरे में बंद कर दिया. फिर दोनों के परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजन जब वहां पहुंचे तो दोनों को कमरों से बाहर निकाला गया. तब कुछ गांव वालों ने सरेआम प्रेमी-प्रेमिका की पिटाई भी कर डाली. इस दौरान प्रेमी प्रेमिका ने एक दूसरे को बचाने का भी प्रयास किया. दोनों के प्रेम को देखकर गांव वालों ने पिटाई रोक दी.

दोनों की करवा दी गई शादी

तब अपर्णा ने कहा- मैं तो अमित से ही प्यार करती हूं. घर वालों ने चंदन से मेरी शादी करवा दी थी. यह बात सुन गांव वालों ने तय किया कि अपर्णा की अमित से ही शादी करवा दी जाए. फिर लड़की के सास और लड़के के मां पिता की सहमति से स्थानीय मुखिया के दरवाजे पर ही दोनों की शादी करवा दी गई. एक तरफ जहां इस शादी के सैकड़ों लोग गवाह बने. तो वहीं, मुखिया के घर की चौखट दोनों की शादी का मंडप बनी. अब इस शादी का चर्चा हर कहीं हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *