‘चीन ट्रेड वॉर नहीं चाहता…’ ट्रंप के 125% टैरिफ पर China ने ऐसे किया पलटवार

नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर (US-China Tariff War) तेज हो गया है और ट्रंप प्रशासन से लेकर जिनपिंग प्रशासन एक दूसरे पर पलटवार करता नजर आ रहा है. ये जंग तब और भी तेज हो गई है, जब Donald Trump ने बुधवार को तमाम देशों को 90 दिनों के लिए टैरिफ से राहत दी है, लेकिन चीन सामानों पर इसे बढ़ाकर (China Tariff) 125% कर दिया है.

‘हम टकराव नहीं चाहते…’
बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर 90 दिनों की रोक की घोषणा की, लेकिन इस रोक में चीन को शामिल नहीं किया गया. इस पर China की ओर से कहा गया है कि वह सक्रिय रूप से ट्रेड वॉर नहीं कर रहा है, लेकिन वह अमेरिका की मौजूदा टैरिफ धमकियों का सामना करने के लिए तैयार है. हाल ही में अमेरिका द्वारा लगाए गए Tariff के बारे में पूछने पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान (Lin Jian) ने इस बात पर जोर दिया कि हमारा देश टकराव नहीं चाहता है.

विदेश मंत्रालय का तीखा रुख
जिन लियान ने आगे कहा कि भले ही हम ट्रेड वॉर (Trade War) नहीं चाहते हैं, लेकिन अगर अमेरिका लगातार टैरिफ धमकियां देता रहा, तो कार्रवाई करेंगे. उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि अगर हमारे लोगों के वैध अधिकारों और हितों को खतरा हुआ तो चीन चुप नहीं बैठेगा. एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा कि चीन का मकसद व्यापार युद्ध नहीं है, लेकिन वह इससे डरता भी नहीं है.

ट्रंप बोले- भविष्य में चीन को होगा ऐहसाल
Donald Trump ने ट्रुथ सोशल पर लिखा है कि दुनिया के बाजारों के प्रति चीन द्वारा दिखाए गए अनादर के चलते मैं उसपर लगाए जाने वाले टैरिफ को तत्काल प्रभाव से बढ़ाकर 125% कर रहा हूं. उम्मीद है कि आने वाले समय में चीन को यह एहसास हो जाएगा कि अमेरिका और अन्य देशों को लूटने के दिन अब स्वीकार्य नहीं रहे.

बता दें कि बीते एक हफ्ते में अमेरिका ने चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ में ताबड़तोड़ इजाफा किया है. पहले 54% को बढ़ाकर 104% किया, फिर चीन द्वारा पलटवार कर 84 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने इसे 125% कर दिया.

चीन ने कहा- ट्रंप को जनका का समर्थन नहीं
China के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा है कि अमेरिका का उद्देश्य अंतत: विफल होने वाला है, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है. बता दें कि ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के बावजूद China Stock Market में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. शंघाई कंपोजिट जहां 1.50 फीसदी के करीब उछलकर कारोबार करता दिखाई दिया, तो Hangseng में भी 3 फीसदी के करीब तेजी दर्ज की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *