हर नौकरीपेशा को जानना चाहिए PF बैलेंस चेक करने के ये आसान तरीके—EPFO वेबसाइट, मिस्ड कॉल और UMANG ऐप के जरिए करें बैलेंस चेक, जानिए किन शर्तों के साथ मिलती है यह सुविधा।

How To Check PF Balance—यह सवाल आज हर नौकरीपेशा व्यक्ति के मन में आता है। अगर आप नौकरी कर रहे हैं, तो आपकी सैलरी से हर महीने 12% हिस्सा पीएफ-Provident Fund अकाउंट में जमा होता है। यह पैसा आपकी भविष्य की वित्तीय सुरक्षा के लिए एक अहम फंड होता है, जिसे आप इमरजेंसी के समय या रिटायरमेंट के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अधिकतर लोग यह नहीं जानते कि अपने ईपीएफ-EPF अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक किया जाए। इस वजह से वे अकाउंट में जमा रकम के बारे में जानकारी नहीं ले पाते।
अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो यह लेख आपकी मदद करेगा। यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने EPF बैलेंस को कैसे ऑनलाइन, मिस्ड कॉल और मोबाइल ऐप के ज़रिए आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपना UAN (Universal Account Number) पता होना चाहिए, जो आपके नियोक्ता द्वारा जारी किया जाता है।
EPFO वेबसाइट से ऐसे करें EPF बैलेंस चेक
EPF बैलेंस देखने का सबसे आधिकारिक और भरोसेमंद तरीका है EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल करना। इसके लिए सबसे पहले पर जाएं। वेबसाइट ओपन होते ही आपको ‘UAN Member Portal’ का विकल्प दिखाई देगा।
यहां पर आपको अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद आपको स्क्रीन पर ‘View Passbook’ या ‘Balance’ का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका EPF अकाउंट बैलेंस और जमा की गई रकम की जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी।
यह तरीका उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया है, जो कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करना पसंद करते हैं और विस्तृत जानकारी चाहते हैं।
मिस्ड कॉल देकर चेक करें PF बैलेंस
अगर आप स्मार्टफोन या वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते और एक आसान तरीका ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए मिस्ड कॉल का ऑप्शन मौजूद है। इसके लिए बस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा।
कुछ सेकंड के भीतर ही आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपका ईपीएफ बैलेंस, आपकी पिछली जमा राशि और अकाउंट से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारियां दी गई होंगी।
लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यह जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर UAN अकाउंट से लिंक होना चाहिए और UAN नंबर पहले से EPFO के रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड होना चाहिए।अगर यह दोनों चीजें अपडेट हैं, तो यह तरीका आपके लिए बेहद सरल और त्वरित रहेगा। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं।
EPFO मोबाइल ऐप और उमंग ऐप से भी देख सकते हैं बैलेंस
डिजिटल इंडिया के इस दौर में सरकार ने पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल ऐप्स की भी सुविधा दी है। इसके लिए आप EPFO ऐप या फिर UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन ऐप्स को Google Play Store या Apple App Store से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको UAN नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करना होगा। लॉग इन के बाद, आप अपनी EPF पासबुक, बैलेंस और अन्य डिटेल्स देख सकते हैं।
UMANG ऐप में न सिर्फ EPF बैलेंस की जानकारी मिलती है, बल्कि आप PF निकासी, ट्रैकिंग और क्लेम से जुड़ी सुविधाएं भी पा सकते हैं। यह ऐप खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो अक्सर मोबाइल से ही सरकारी सेवाओं का लाभ लेते हैं।
UAN नंबर क्यों है जरूरी?
PF बैलेंस चेक करने के लिए UAN नंबर सबसे ज़रूरी चीज है। यह एक यूनिक नंबर होता है जो आपके सभी PF खातों को एक प्लेटफॉर्म पर लिंक करता है। इससे चाहे आप कितनी भी बार नौकरी बदलें, आपका PF खाता एक ही सिस्टम में जुड़ा रहता है।
UAN नंबर आपको आपके नियोक्ता देता है और इसे आप EPFO की वेबसाइट से भी एक्टिवेट कर सकते हैं। एक बार एक्टिवेशन के बाद आप मिस्ड कॉल, SMS, वेबसाइट या ऐप किसी भी माध्यम से अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
PF बैलेंस चेक करने के फायदे
PF बैलेंस समय-समय पर चेक करना न केवल आपके वित्तीय नियंत्रण के लिए ज़रूरी है, बल्कि यह यह सुनिश्चित करता है कि आपकी सैलरी से कटने वाली रकम वाकई EPF खाते में जमा हो रही है या नहीं। इसके अलावा अगर आप भविष्य में PF लोन लेना चाहते हैं या फंड निकालना चाहते हैं, तो पहले से बैलेंस की जानकारी होना बेहद जरूरी है।