Just Abhi
इग्नू स्टडी सेंटर 1085 राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा के कोऑर्डिनेटर डॉ. विक्रमजीत सिंह ने बताया कि इग्नू की जून 2025 में होने वाली Term-end Examinations परीक्षाओं का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए पोर्टल खोल दिया है। विद्यार्थी अपने फॉर्म आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं। परीक्षा फार्म जमा करने के लिए पोर्टल 20 अप्रैल 2025 तक बिना लेट फीस के साथ खुला रहेगा। इग्नू की जून 2025 की परीक्षाओं का आयोजन 02 जून, 2025 से 11 जुलाई, 2025(संभावित तिथियाँ ) तक किया जाएगा।
इग्नू स्टडी सेंटर 1085 के असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतपाल ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को तय तिथि तक पाठ्यक्रमों में आवश्यक संख्या में असाइनमेंट जमा करना होगा। उन्हें कार्यक्रम के प्रावधान के अनुसार पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए न्यूनतम समय पूरा करना होगा। डॉ. सतपाल ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि परीक्षा फार्म भरते समय विद्यार्थी अपने कोर्स को चुनने के बाद अपने नामांकन नंबर, कार्यक्रम की मदद से लॉगिन करें और क्षेत्रीय केंद्र का चयन करें। विद्यार्थी अपनी इच्छा के अनुसार परीक्षा केंद्र कहीं भी चुन सकता है लेकिन परीक्षा फार्म भरते हुए विद्यार्थी को क्षेत्रीय केंद्र और परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा परीक्षा शुल्क विद्यार्थी को अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड व नेट बैंकिंग के माध्यम से ही भुगतान करना अनिवार्य है |
इग्नू स्टडी सेंटर 1085 राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा के असिस्टेंट ललित कुमार ने बताया कि जिन विद्यार्थियों की किसी विषय में Reappear है या पेपर देने से वंचित रह गए है वे भी इग्नू की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर कर एग्जाम में बैठ सकते है । असिस्टेंट ललित कुमार ने असाइनमेंट जमा करवाने आए हुए विद्यार्थियों को बताया कि जून 2025 के परीक्षा फॉर्म समर्थ प्लेटफॉर्म पर छात्र पोर्टल के माध्यम से जमा किया जाएगा।
विद्यार्थियों को पर अपने विद्यार्थी खाते में लॉग इन करना होगा। यदि आप पहले से ही विद्यार्थी पोर्टल पर पंजीकृत हैं, तो आप परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए लॉग इन कर सकते हैं। यदि पंजीकृत नहीं हैं, तो आपको पहले NEW REGISTRATION पर क्लिक करके और निर्देशों का पालन करके पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।