एग्जाम से पहले हॉल टिकट लेकर उड़ गई चील, खत्म हुई उम्मीद तो हो गया चमत्कार

एग्जाम से पहले हॉल टिकट लेकर उड़ गई चील, खत्म हुई उम्मीद तो हो गया चमत्कार

चील लेकर उड़ गया हॉल टिकट Image Credit source: Social Media

किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सबसे ज्यादा जरूरी एडमिट कार्ड ही होता है. जिसके सहारे वो Examination hall में जाकर एग्जाम दे पाता है. ऐसे में अगर किसी स्टूडेंट का एडमिट कार्ड (हॉल टिकट) एग्जाम सेंटर पर खो जाए, तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक जाती है क्योंकि इसके बिना परिक्षा हॉल में बैठने की कोई अनुमति नहीं देता और इससे पूरा साल खराब हो जाता है. हालांकि इन दिनों जो किस्सा सामने आया है, उसमें एक बच्चे का एडमिट कार्ड एक चील लेकर उड़ जाता है. जिसके बाद ऐसा चमत्कार देखने को मिलता है. जिसकी किसी ने उम्मीद भी ना की हो!

मामला केरल के कासरगोड का है, जिसमें केरला पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) की परिक्षा देने पहुंचे एक कैंडिडेट के साथ कुछ ऐसा हुआ…जिसकी कल्पना उसने कभी नहीं की थी और दुनिया इस चीज को एक एडवेंचर फिल्म से कम नहीं था. दरअसल हुआ यूं कि परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले एक चील ने उम्मीदवार का हॉल टिकट पहले झपट लिया और उसके साथ खेल कर दिया. ​द हिंदू में आई रिपोर्ट के माने तो KPSC की परीक्षा के दिन एक उम्मीदवार समय से पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचकर रिवीजन करना शुरू कर देता है.

फिर हुआ ऐसा चमत्कार?

इस दौरान उसने अपना हॉल टिकट पास में रख दिया था और इसी समय एक चील आता है और उसका हॉल टिकट उठाकर परीक्षा हॉल की ऊंची खिड़की पर जाकर बैठ जाता है. चील की ऊंचाई इतनी ज्यादा थी कि वहां तक किसी का पहुंचना मुश्किल लग रहा था. ऐसे में वहां मौजूद कई लोगों ने राय दी कि चील को उड़ाने के लिए पत्थर या लाठियों का इस्तेमाल किया जाए, लेकिन कैंडिडेट ने ऐसा कुछ करने से मना कर दिया क्योंकि उसे डर था कि उसके ऐसा करने से चील कही उससे दूर उड़कर ना चला जाए.

​जैसे-जैसे परीक्षा का समय नजदीक आ रहा था, बच्चे की टेंशन बढ़ती जा रही थी. मीडिया से बात करते हुए बच्चे ने कहा कि मुझे लग ही नहीं रहा था कि मैं एग्जाम दे पाऊंगा, लेकिन ठीक परीक्षा शुरू होने से कुछ मिनट पहले चमत्कार हुआ और चील ने अचानक हॉल टिकट नीचे गिरा दिया और वो वहां से चला गया. जिससे मैं समय रहते परीक्षा हॉल में प्रवेश कर पाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *