
बिहार के मोतिहारी में एक भाई ने अपनी बहन को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद हथौड़ा मार-मार कर दोनों की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है और घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। घटना केसरिया थाना क्षेत्र की है, जहां गुरुवार (10 अप्रैल) को आरोपी भाई ने अमन कुमार अपने ही घर में बहन को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद घर में रखे लोहे के हथौड़े से सिर पर बार-बार प्रहार कर दोनों की हत्या कर दी।
घटना पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव की बताई जा रही है। मृतक प्रेमी युवक दरमाहा पंचायत के रघुनाथपुर का था, जबकि प्रेमिका त्रिलोकवा गंव की थी। प्रेमी-प्रेमिका के गांव आसपास हैं और दोनों एक ही पंचायत का हिस्सा हैं।
2 महीने पहले जेल से छूटा था प्रेमी
घटना की सूचना मिलते ही केसरिया थाना दल बल के साथ मौके पर पहुंचा और प्रेमी-प्रेमिका का शव अपने कब्जे में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को जानकारी दी। सूचना मिलते ही चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह घटना स्थल पहुंचे और मामले में छानबीन शुरू की। घटना में एफएसएल टीम बुला जांच कराई जा रही है। प्रेमी युवक करीब 2 माह पहले जेल से बाहर आया था।
प्रेमी की मां ने लगाए आरोप
मृतक प्रेमी की मां ने बताया कि रात करीब 10 बजे उनका पुत्र बिकास कुमार खाना खा रहा था, तभी लड़की ने फोन कर उसे बुलाया। फोन आया तो उन्होंने पूछा कि किसका फोन है? कौन बुला रहा है? इतनी रात में नहीं जाना है, लेकिन वह नहीं माना और चला गई। इसके बाद वह सो गईं। रात में नींद टूटी तो बेटा बिस्तर पर नहीं था। इसी बीच विकास का फोन आया और वह बोला कि हमको फोन कर बुला घर में बंद कर दिया गया है। इसके बाद फोन स्विच ऑफ आने लगा। बाद में खबर मिली की हत्या हो गई है। मृतक की मां ने प्रेमिका की चाची पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बार-बार फोन कर बुलाती थी और शादी करने की बात करती थी।
पुलिस का बयान
चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रेमी और प्रेमिका को शव को अपने कब्जे में लेते हुए प्रेमिका के हत्यारे भाई अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया है। एफएसएल टीम को बुला घटना की जांच कराई जा रही है। मृतक विकास कुमार अपराधी छवि का युवक था, जो हत्या और वाहन चोरी की कई घटनाओं में जेल जा चुका था। हाल ही में रामनवमी पर्व के मौके पर केसरिया थाना में बिकास कुमार के विरुद्ध बीएनएस की धारा 129 के तहत कर्रवाई की गई थी।
(मोतिहारी से अरविन्द कुमार की रिपोर्ट)