Just Abhi
हरियाणा में सिरसा जिला के गांव शंक्करमंदोरी में जीव ही जीवन संस्था द्वारा गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत सिकोरे लगाए गये। ग्रामीणों ने सार्वजनिक स्थानों पर सिकोरे लगाकर उनमें दाना पानी डालने की मुहिम में सहयोग का आश्वासन दिया।
यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान जॉनी शर्मा ने बताया कि गर्मी को देखते हुए पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सिकोरे लगाने की मुहिम चलाई गई है। जिसके तहत गांव शक्कर मंदोरी में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर करीब 30 सिकोरे लगाकर दाना पानी डालने का अभियान शुरू किया गया है। इस मौके पर दीवान सहारण ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से सिकोरा दान करने की भी मुहिम शुरू की गई है और उन सिकोरों को क्षेत्र में सभी गांव में पक्षियों के लिए लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 2000 सिकोरे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर सुभाष सहारण, भगत सिंह, बीके मंदोरी, सोनू प्रधान, श्री भगवान शर्मा, महाराज सत्यनारायण सहित कई लोगों मौजूद रहे।