Surya Gochar 2025: 14 अप्रैल को सूर्य बदलेंगे अपनी चाल, जानिए कौन-कौन सी राशि वाले होंगे बेहाल

Surya Gochar 2025: 14 अप्रैल को सूर्य बदलेंगे अपनी चाल, जानिए कौन-कौन सी राशि वाले होंगे बेहाल

Sun Transit In Aries 2025

Surya Gochar 2025: ग्रहों के राजा सूर्य देव का मेष राशि में 14 अप्रैल को प्रवेश हो जाएगा. सूर्य के राशि परिवर्तन से कई राशि वालों की किस्मत में भी परिवर्तन हो जाएगा. सूर्य प्रतिदिन एक डिग्री चलता है. इस प्रकार एक राशि में लगभग 30 दिन रहता है और यह क्रम निरंतर चलता रहता है. 14 अप्रैल को सूर्य का गोचर मेष राशि में होने जा रहा है. सूर्य का प्रभाव विभिन्न राशि वालों पर सकारात्मक होगा, नकारात्मक होगा या सामान्य होगा. कोई भी ग्रह अपने मित्र की राशि में जब भी प्रवेश करता है तो उसे मित्र राशि वाले जातक को अच्छा फल मिलता है और यदि शत्रु राशि में प्रवेश करेगा तो नकारात्मक फल देगा. इसी प्रकार जो न मित्र है न शत्रु हैं उसमें फल उदासीन सा रहता है. फिर भी चलिए जानते हैं कि सूर्य का गोचर किन राशि वालों पर क्या नेगेटिव इन्पेक्ट डाल सकता है.

इन दोनों राशियों के लिए सूर्य उदासीन रहेगा

वैदिक ज्योतिष में सूर्य का पुत्र बुध ह और बुध की दो राशियां हैं- मिथुन और कन्या. शास्त्रों के अनुसार, सूर्य के संबंध बुध से अच्छे नहीं हैं. मिथुन राशि वायु तत्व की राशि निरंतर प्रवाह को दिखाती है. दिशा बदलती रहती है, अस्थिरता दिखाती है, लेकिन पिता-पुत्र के संबंध के साथ सूर्य का गोचर मिथुन राशि वालों के ऋणात्मक प्रभाव पर अंकुश अवश्य करेगा.

कन्या राशि वाले जातक जो कन्या की भांति शांतिकांत प्रिया और व्यावहारिक होते हैं. इनकी तार्किक बुद्धि होती है, ये धोखा देने वालों को आसानी से पहचान लेते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर इनमें सक्रियता बहुत हो जाती है. कन्या राशि वाले जातकों को भी यह गोचर नकारात्मक प्रभावों को कुछ सीमा तक नियंत्रित करने में सफल होगा.

इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

  1. वृषभ, तुला, मकर एवं कुंभ राशि वाले जातकों के लिए अच्छे फलदाई होने की संभावनाएं नहीं है. शुक्र के जातक वृषभ एवं तुला वाले मुख्य रूप से वृषभ वाले जो पृथ्वी की भांति गंभीर और शांत दिखाई देते हैं. जब भी हमको ठेस लगती है तो उग्र और हिंसक हो जाते हैं. उनकी व्यवहारिकता पर दुष्प्रभाव होने की संभावनाएं हैं. गले से संबंधित रोग से सावधान रहें.
  2. तुला राशि वाले जातक अपनी किडनी का विशेष ध्यान रखें. निरंतर लिक्विड का इंटेक बढ़ाते रहें. झगड़ा होने की संभावनाएं हैं जिसको चाहते हैं उससे मनमुटाव हो सकता है.
  3. मकर राशि वाले जातक जिनके स्वभाव में उद्देश्य के प्रति लगातार बढ़त होती है लेकिन बीच-बीच में बेईमानी में भटकना भी उनका स्वभाव है. सूर्य का यह गोचर उनकी व्यावहारिकता को प्रभावित करेगा. पाचन संबंधी समस्याओं का ध्यान रखें.
  4. कुंभ राशि वाले जातकों पर सूर्य का यह गोचर कोई नया परिवर्तन ला सकता है. नए विचार जन्म ले सकते हैं. दूसरों पर निर्भरता बढ़ सकती है. वह अपने शुगर के स्तर का अवश्य ध्यान रखें अन्यथा शुगर का इंबैलेंस उनको समस्याएं दे सकता है.

निष्कर्ष में हम यह कहें कि कुछ राशि वालों पर सूर्य का गोचर फलदाई होगा कुछ के लिए न्यूट्रल होगा और कुछ के लिए नकारात्मक प्रभाव लेकर आएगा.

सभी जातकों के लिए उपाय

ईश्वर की आराधना करें. सूर्य की निरंतर सूर्योदय से आधा घंटे पहले और आधा घंटे बाद के बीच में अवश्य पूजा करें. सभी को इस उपाय से लाभ मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *