
इस चिलचिलाती धूप में जहां लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं। वहीं, काम-धंधे पर जाने वाले लोग उसी धूप की मार झेलते हुए काम कर रहे हैं। लेकिन इस घनघोर गर्मी में इस ऑटो रिक्शा चालक ने अपने दिमाग की उपज से गर्मी की छुट्टी कर दी। दरअसल, इस ऑटो वाले ने अपने ऑटो को ठंडा रखने के लिए कुछ ऐसा जुगाड़ भिड़ाया कि अब उसके ऑटो में बिन बुलाए सवारियां बैठने को आतुर हैं। फिलहाल ऑटो वाले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।
ऑटो वाले ने रिक्शे में लगवाया कूलर
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑटो सड़क पर चल रहा है। पीछे खड़े कार में बैठा शख्स ऑटो का वीडियो बना रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो वाला गर्मी से बचने के लिए अपने ऑटो के पीछे एक कूलर लगवा लिया है। इतना ही नहीं वह अपने ऑटो में तापमान को कम रखने के लिए उसे फाइबर ग्लास से कवर भी कर रखा है। ताकि कूलर बाहर की हवा को ना खिंचे और अंदर बैठने वाले के लिए ऑटो में ठंडक बनी रहे। वीडियो देख यकीनन तौर पर यह कहा जा सकता है कि ये ऑटो वाला अपने साथ-साथ सवारी की सुरक्षा और उसकी हेल्थ को लेकर काफी संवेदनशील है।
वीडियो देख दंग रह गए लोग
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @kabir_setia नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 70 लाख लोगों ने इसे देखा और करीब 5 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दी। जहां एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा- जुगाड़ु इंसान हो तो हर चीज संभव है। दूसरे ने लिखा- अब इस ऑटो में बैठने के लिए सवारियों के बीच मारपीट होगी। तीसरे ने लिखा- इसका किराया कितना है।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
-