
शेरनी ने किया जंगली सूअर का शिकार Image Credit source: Instagram
जंगल की दुनिया में कब कौन सा शिकारी अपनी ताकत से पूरे गेम को बदल दे इसके बारे में कोई कुछ नहीं जानता है. यही कारण है कि जंगल से जुड़ा कोई भी वीडियो जब इंटरनेट पर लोगों के बीच सामने आता है तो वह फौरन ही यूजर्स के बीच वायरल हो जाता है. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक शेरनी के सामने जंगली सूअर आ गया. जिसके बाद वो हुआ, जिसकी उम्मीद कभी किसी ने नहीं की थी. यही कारण है कि जंगल का ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में आते ही वायरल हो गया.
शेरनी जंगल की बेहद खूंखार शिकारी होती है जिससे बचकर निकला काफी मुश्किल होता है. हालांकि कुछ जानवर होते हैं जो इसे हल्के में लेकर बचने की कोशिश करते हैं और यही वो अपना सारा गेम खराब कर लेता है. अब सामने आए इस वीडियो को देख लीजिए जहां एक जंगली सूअर शेरनी के सामने से निकलने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन शेरनी अपनी रफ्तार और ताकत से उसे चारों खाने चित्त कर देती है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है.
यहां देखिए वीडियो
यह वीडियो जंगल में शिकार और शिकारी के अंदाज को दिखता है. इसमें जहां पहले सूअर शेर से बचने की कोशिश करता है तो वहीं शेरनी उसका पीछा जारी रखती है. इसके बाद जैसे ही जंगल की रानी को मौका मिलता है वो अपने शिकार के आगे मौत बनकर खड़ी हो जाती है. शेरनी यहां अपने जबड़े से उसे पकड़कर चारों खाने चित्त कर देती है तो वहीं सूअर भी वहां से निकलने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन शेरनी की ताकत के आगे वो हार जाता है और वहीं उसकी मौत हो जाती है.
इस वीडियो को इंस्टा पर natureismetal नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि शेरनी के आगे कोई चालाकी नहीं.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि जंगली सूअर ने अपनी रफ्तार से शेरनी को बीट करने की कोशिश तो की! इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.