
गेम खेलकर क्लास का टॉपर बना बच्चा Image Credit source: Social Media
आजकल के इस डिजीटल युग में बच्चों की परवरिश को लेकर अक्सर लोग एकदूसरे के बीच बहस अक्सर देखने को मिल जाती है. जहां लोग अपनी-अपनी राय रखते हैं और लोग उनके बारे में जानने के बाद हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है. जहां एक पिता ने अपने गेमर बेटे की ऐसी सच्चाई लोगों को बताई कि उसे जानने के बाद हर कोई हैरान रह गया. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग तो ऐसे हैं जो इस बात पर विश्वास करने को भी तैयार नहीं है.
मामला आसमान का है, यहां रहने वाले एक शख्स पगन ने अपने बेटे के गेमिंग स्किल की तारीफ करते हुए एक उसका एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उनका बेटा मजे से गेम खेलता हुआ नजर आ रहा है. उसका ध्यान PC पर ठीक उसी तरीके से है, जिस तरीके से प्रोफेशनल गेमर का होता है. हैरानी की बात तो ये है कि पगन ने बताया कि उनका बेटा पूरे दिन सिस्टम में गेम खेलता रहता है, लेकिन फिर भी अपनी क्लास का टॉपर है. जिसको जानने के बाद हर कोई हैरान है.
यहां देखिए वीडियो
My younger son Sidharth. He types faster then my eyes can see 😂
My wife and me, made a decision, that we will never limit our sons. No matter what.
When they went into gaming we encouraged them.
Siddharth is a topper in his class. His teachers and his classmates love him.
— Pagan 🚩 (@paganhindu) April 8, 2025
अपने वीडियो को शेयर करते हुए पगन ने कहा कि ‘मेरा बेटा इतनी तेजी से कंप्यूटर पर इतनी तेजी से टाइप करता है कि मेरी आंखें उसे फॉलो ही नहीं कर पाती है. मेरी पत्नी और मैंने यह सोचा है कि हम अपने बच्चों के आगे कोई लिमिटेशन नहीं रखेंगे, अगर उसे गेम खेलना पसंद है तो हम हमे प्रोत्साहित करेंगे.
पगन ने आगे बताया कि उनका बेटा न सिर्फ अच्छा गेमर है, बल्कि अपनी क्लास का टॉपर भी है और शिक्षक व सहपाठी सभी उसे पसंद करते हैं. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी राय इस मुद्दे पर रखी. किसी ने कहा कि ये तरीका बढ़िया है तो वहीं किसी ने कहा कि ऐसे ही बच्चे बिगड़ जाते हैं.