
इंडियन रेलवे की ये व्यवस्था देख खुश हुआ विदेशी
इंडियन रेलवे में कुछ प्रीमियम क्लास होती जहां यात्रियों को फर्स्ट एसी, सेकंड एसी से लेकर थर्ड एसी में कुछ खास तरह की सुविधा दी जाती है. हालांकि आपने अगर टिकट बुक किया है तो अपना PNR नंबर डालकर अपने पास खाना ऑर्डर कर सकते हैं. जो एक अच्छी सुविधा है. हालांकि एक विदेशी शख्स इस बात से अंजान था और जब उसने कुछ ऐसा किया तो और उसके सामने जो रिजल्ट निकलकर सामने आया है. उसे देख वो हैरान रह गया क्योंकि उसने उम्मीद ही नहीं कि थी इंडियन रेलवे के भीतर इस तरह की सुविधा मिल सकती है.
दरअसल हुआ यूं कि दिल्ली वाराणसी जा रहे शख्स की ट्रेन जब कानपुर पर रुकी तो उसने अपने लिए जौमेटो से खाना ऑर्डर किया. जिसके बाद उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसने यूके ट्रेन की तुलना इंडियन रेलवे से कर दी और ट्रेन की इस सर्विस को वो काफी ज्यादा खास बता रहा था. उसका ये वीडियो जब लोगों के बीच सामने आया तो हर कोई यही कहने लगा कि इंडिया इज बेस्ट!
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जार्ज नाम के एक शख्स ने अपने कानपुर पहुंचने से ठीक पहले अपने लिए खाना ऑर्डर कर दिया था. हालांकि उसे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि उसे उसका सैंडविज समय पर मिल पाएगा. ऐसे में जब डिलीवरी बॉय ट्रेन में सीट तक ऑर्डर डिलीवर करने पहुंचता है, तो विदेशी शख्स की खुशी उसके शक्ल पर साफ नजर आने लगती है.
इस वीडियो को ज़ार्ज ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है, जो इंटरनेट की दुनिया में आते ही लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया. जिसे देखने के बाद लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह जानकर अच्छा लगा कि आपको हमारे यहां की चीजें अच्छी लगी.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि आप ट्रेन में किसी परिवार के साथ बैठिए यकीन मानिए आपको खाना बाहर से खाना नहीं मंगवाना चाहिए.’ एक अन्य ने लिखा कि अपने यहां कुछ चीजें इतनी अच्छी है, जो वेस्ट देशों से काफी बेहतर है.’