Viral: जंगली भैंस के बछड़े की गर्दन दबोच चुकी थी शेरनी, तभी आ गई मां, फिर हुआ भयंकर गैंगवॉर

Viral: जंगली भैंस के बछड़े की गर्दन दबोच चुकी थी शेरनी, तभी आ गई मां, फिर हुआ भयंकर गैंगवॉर

शेरनी पर कहर बनकर टूट पड़ी जंगली भैंसImage Credit source: Instagram/@dennis_koshal

कहते हैं कि एक मां से उसका बच्चा कोई नहीं छीन सकता. फिर चाहे सामने यमराज ही क्यों न खड़ा हो. बच्चे पर कोई आंच न आए, इसलिए मां ढाल बनकर उसके आगे खड़ी हो जाती है. फिलहाल, वाइल्डलाइफ से ऐसे ही एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है. इसमें आप देखेंगे कि एक जंगली भैंस के बछड़े को शेरनी दबोच लेती है. लेकिन तभी बछड़े की मां हीरो की तरह आती है और उसे मौत के मुंह से निकाल ले जाती है. हालांकि, इसके बाद जंगली भैंसों और शेरनियों में जो गैंगवॉर हुआ, वो भी देखने लायक है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि जंगली भैंस का एक बछड़ा झुंड से भटककर अकेला हो गया है, और इसी का फयादा उठाकर एक शेरनी उसकी गर्दन दबोच लेती है. खूंखार शिकारी उसका काम तमाम करने ही वाली थी कि तभी मां की एंट्री होती है, और पूरी बाजी पलट जाती है.

वीडियो में आप देखेंगे कि जंगली भैंस अपने बछड़े को बचाने के लिए शेरनी पर कहर बनकर टूट पड़ती है. लेकिन तभी वहां और भी कई शेरनियां और शेर आ जाते हैं, जिससे जंगली भैंस अकेली पड़ जाती है. इसके बावजूद वह अपने बच्चे को बचाने के लिए खूंखार शिकारियों से संघर्ष करती रहती है. ये भी देखें: Viral: लड़के ने सरेआम गर्लफ्रेंड के कपड़ों में डाला हाथ, बेंगलुरु मेट्रो के वीडियो पर बवाल

हालांकि, शेरों से अकेले जूझ रही जंगली भैंस के साथियों की उस पर नजर पड़ जाती है, और वे लौटकर शेरों की हवा टाइट कर देते हैं. आगे जो कुछ भी हुआ वो आप खुद वीडियो में देख लीजिए.

यहां देखें वीडियो, कैसे जंगली भैंस ने शेरों से लिया लोहा

इस वीडियो को केन्या के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और मेडोटी अफ्रीकन सफारी के फाउंडर डेनिश कोशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @dennis_koshal पर शेयर किया है, जो इंटरनेट की दुनिया में खूब तहलका मचा रहा है. 6 अप्रैल को अपलोड हुए वीडियो को अब तक 12 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *