‘तुम्हारा पागल तुमसे दूर जा रहा…’ हाथ काटकर इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट, फिर पुलिस ने ऐसे बचाई दिल टूटे आशिक की जान

'तुम्हारा पागल तुमसे दूर जा रहा...' हाथ काटकर इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट, फिर पुलिस ने ऐसे बचाई दिल टूटे आशिक की जान

युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सुसाइड की धमकी दी.

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के एक युवक ने अपनी प्रेमिका से नाराज होकर इंस्टाग्राम पर जहर खाकर जान देने की धमकी दी. इतना ही नहीं उसने अपना हाथ काटकर पोस्ट अपलोड कर दी. इसकी जानकारी सोशल मीडिया सेल डीजीपी ऑफिस को लगी. जिसके बाद जिले की मीडिया सेल को इससे अवगत कराया गया. पुलिस ने पोस्ट करने वाले युवक की शिनाख्त कर उसकी काउंसिलिंग कर उसे उसके परिजनों को सौंपा. पुलिस की इस पहल की खूब तारीफ हो रही है.

प्यार में धोखा खाये युवक ने अपना हाथ काटकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड कर दिया, जिसमें लिखा हुआ “माफ करना मम्मी पापा और मेरे भाइयों इतना बड़ा धोखा हम नहीं बर्दाश्त कर पा रहे हैं. आज आप सभी लोगों से बहुत दूर जा रहा हूं, हो सके तो मुझे माफ कर दें” पोस्ट देखने के बाद सोशल मीडिया सेल डीजीपी ऑफिस से तत्काल जिले के मीडिया सेल को अवगत कराया गया. यहां की मीडिया सेल की सूचना पर खानपुर थाना पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और सुसाइड का प्रयास करने वाले युवक से संपर्क किया.

हाथ काटकर दी जहर खाने की धमकी

युवक की पहचान उचौरी थाना खानपुर निवासी एक 18 वर्षीय युवक के रूप में हुई. पुलिस उसके पास पहुंची और युवक का इलाज कराया. उसकी काउंसलिंग कर दोबारा ऐसा कृत्य न करने की हिदायत देते हुए उसके उसके परिजनों की सुपुदर्गी में दे दिया. जानकारी के मुताबिक, मामला 9 अप्रैल का है. जब 18 साल के युवक ने अपनी प्रेमिका से किसी बात से नाराज होकर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर जीवन लीला समाप्त करने का पोस्ट डाला. जिसमें उसने जहर खाने और हाथों के नस को काटने की बात लिखी थी.

डीजीपी कार्यालय से हुआ ट्रेस

इस पोस्ट को सोशल मीडिया के जरिये डीजीपी कार्यालय लखनऊ से ट्रेस किया और इसकी जानकारी गाजीपुर पुलिस को दी गई.मामला गाजीपुर के खानपुर थाना के उचौरी गांव का निकला. जहां का रहने वाला युवक इंस्टाग्राम पर इस तरह का पोस्ट डालकर सुसाइड करने का प्रयास करने वाला था. इसके बाद इसकी जानकारी खानपुर थाने को दी गई. पुलिस ने तत्परता दिखलाते हुए मौके पर पहुंचकर युवक से और उसके परिजनों से बात किया.

पुलिस ने की युवक की काउंसलिंग

युवक की काउंसलिंग कर दोबारा ऐसा कार्य नहीं करने की हिदायत देते हुए परिजनों को सुपुर्द कर दिया. युवक ने बताया कि वह अपने पिता के साथ औड़िहार रेलवे स्टेशन पर गन्ने के जूस की दुकान चलाता है. वह आत्महत्या का प्रयास अपनी के प्रेमिका की बात से नाराज होकर करने जा रहा था. इस घटना की जानकारी परिवार के लोगों को हुई. उनका बेटा सकुशल बच गया जिसके बाद पीड़ित परिवार के द्वारा इस तरह के कार्य के लिए गाज़ीपुर पुलिस को धन्यवाद दिया और उनके कार्यों की प्रशंसा किया।

क्षेत्राधिकारी सैदपुर अनिल कुमार ने बताया कि इस तरह का मामला उन लोगों को डीजीपी कार्यालय लखनऊ से आया था. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखलाते हुए युवक तक पहुंची और उसकी काउंसलिंग करने के पश्चात उसे आत्महत्या करने से रोका.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *