दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर पर दागीं 16 गोलियां, 8 सीने में धंसीं; 6 करोड़ की जमीन हो सकती है वजह

16 bullets fired at a property dealer in Delhi, 8 hit his chest; land worth 6 crores could be the reason16 bullets fired at a property dealer in Delhi, 8 hit his chest; land worth 6 crores could be the reason

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार में रिंग रोड पर शुक्रवार सुबह कार सवार बदमाशों ने सरेराह प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून डाला। अभी तक की जांच के मुताबिक हत्या के पीछे 6 करोड़ की एक जमीन वजह हो सकती है। पुलिस जांच में सामने आया कि बदमाशों ने राज कुमार दलाल की एसयूवी पर करीब 16 राउंड फायरिंग की है। 8 गोलियां राजकुमार के सीने में धंस गईं। इसके बाद हमलावर कार से जनकपुरी की तरफ फरार हो गए। इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग इस दिनदहाड़े हुए हमले से दहशत में हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने चार दिन पहले करोल बाग स्थित डीलर से 2012 मॉडल की कार खरीदी थी। यह कार शुभम नाम के युवक ने खरीदी गई थी, जो हमले में शामिल था, लेकिन आरटीओ में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। बताया जाता है कि राजकुमार हर रोज सुबह जिम जाता था। इस बात की जानकारी हमलावरों को थी, इसलिए सुबह करीब 6:30 बजे ही आ गए थे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में हमलावर कार के पास टहलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। राजकुमार जब बदमाशों के पास पहुंचा तो चारों हमलवरों ने एसयूवी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद फरार हो गए।

छह करोड़ की प्रापर्टी तो नहीं बनी वजह?
राजकुमार के परिजनों ने किसी तरह की रंजिश से इनकार किया है।जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राजकुमार अधिकतर विवादास्पद प्रापर्टी में निवेश करता था।हाल ही में राजकुमार ने टिकरी में करीब छह करोड़ की जमीन खरीदी थी, जिस पर पहले से विवाद चल रहा था। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं। माना जा रहा है कि यह जमीन भी हत्या की वजह हो सकती है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि हमलावरों को रुपये देकर वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने कार डीलर से सबूत एकत्रित किए हैं। पुलिस ने डीलर के दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से भी खरीदार की पहचान की है। उसके आधार पर टीम यमुना नगर स्थित शुभम के घर के लिए रवाना हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *