गजब की ताकत पाई है इस बंदे ने, दांत से ही खींच डाली 279 टन वजनी ट्रेन, गिनीज वर्ल्ड बुक ने शेयर किया यह Video..

मानव शरीर की ताकत और इच्छाशक्ति के सामने असंभव कुछ भी नहीं। इस बात को साबित किया है मिस्र के अशरफ मोहम्मद सुलेमान ने, जिन्होंने अपने दांतों से 279 टन वजनी ट्रेन खींचकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया। यह कारनामा न केवल हैरान करने वाला है, बल्कि यह एक मानव क्षमता का असाधारण प्रदर्शन भी है।

शख्स ने बनाया दांतों से सबसे भारी ट्रेन खींचने का रिकॉर्ड

अशरफ मोहम्मद सुलेमान ने यह रिकॉर्ड अपने दांतों से 279 टन की ट्रेन को खींचकर बनाया है। इस दौरान उन्होंने रस्सी को अपने दांतों से पकड़ा और ट्रेन को कुछ मीटर तक खींचकर दुनिया को अपनी ताकत का लोहा मनवाया। यह रिकॉर्ड “दांतों से सबसे भारी ट्रेन खींचने” की श्रेणी में गिनीज बुक में शामिल है। इस आयोजन में गिनीज के अधिकारी और सैकड़ों दर्शक मौजूद थे, जिन्होंने इस असंभव-से लगने वाले कारनामे को अपनी आँखों से देखा। इस वीडियो को ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है।

इस रिकॉर्ड के पीछे अशरफ की सालों की मेहनत और कठिन प्रशिक्षण था। उन्होंने अपने शरीर, खासकर जबड़ों और गर्दन की मांसपेशियों को इस तरह प्रशिक्षित किया कि वे इतने भारी वजन को सहन कर सकें। इसके अलावा, उनकी मानसिक दृढ़ता और आत्मविश्वास ने इस कारनामे को संभव बनाया। अशरफ का कहना है कि यह सिर्फ शारीरिक ताकत नहीं, बल्कि मन की शक्ति का भी परिणाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *