बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ पर भारी बवालः बुलानी पडी BSF, अब होगा इलाज

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट के अनुरोध पर सीमा सुरक्षा बल यानी कि BSF ने मोर्चा संभाल लिया है। BSF के बंगाल फ्रंटियर के अधिकारियों ने सड़क जाम, ब्लॉकेड और अन्य गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। सूत्रों के अनुसार, लगभग 300 BSF जवानों को शमशेरगंज पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सैजुमुर और धुलियान के पास डाक बंगलो रोड व फरक्का क्षेत्र में तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस भी हालात को नियंत्रण में रखने के लिए BSF का सहयोग कर रही है। वहीं, सूबे के हालात पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है।

बीएसएफ ने अपने जवानों को मैदान में उतारा
सूत्रों के मुताबिक, BSF ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन के अनुरोध पर उसने अपने जवानों को मैदान में उतारा है। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं। उसने कहा कि कुल 2 कंपनियां इस समय मुर्शिदाबाद में हालात को संभाल रही हैं और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।बता दें कि यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किलोमीटर के दायरे में आता है, जहां BSF की अधिकारिता लागू होती है।अक्टूबर 2021 में BSF एक्ट 1968 में संशोधन कर बीएसएफ की अधिकारिता को सीमा से 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया था।फिलहाल, BSF और पुलिस के संयुक्त प्रयासों से क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनाए रखने का कार्य जारी है।

मुर्शिदाबाद में पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
मुर्शिदाबाद के कई इलाकों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद वक्फ एक्ट के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे लोगों ने पुलिस पर पत्थर चलाए। प्रदर्शनकारियों द्वारा किए जा रहे बवाल के जवाब में पुलिस आत्मरक्षा में टीयर गैस के गोले दागती रही। मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज और सुती इलाके में आज जुमे की नमाज के बा सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए। प्रदर्शनकारियों ने वक्फ एक्ट के खिलाफ नारेबाजी की और नेशनल हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। काफी देर तक इसी तरह हंगामा चलता रहा और जब आसपास के इलाकों से फोर्स बुलाई गई तब हालात नियंत्रण में आए।

मुर्शिदाबाद में मंगलवार को जमकर हुआ था बवाल
मुर्शिदाबाद में मंगलवार को भी वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर कथित तौर पर पथराव किया गया था और उसकी गाड़ियों में आग लगा दी गई। यह घटना जिले के जंगीपुर इलाके में हुई, जहां दोपहर में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इस कानून को वापस लेने की मांग को लेकर इकट्ठा हुए थे। बुधवार तक पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बुधवार को बताया था कि फिलहाल जिले में स्थिति शांतिपूर्ण है। हालांकि वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध को बढ़ता देख अब जिले के कई इलाकों में BSF ने मोर्चा संभाल लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *