Karni Sena: उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को करणी सेना द्वारा आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन भारी हंगामे की भेंट चढ़ गया. यह सम्मेलन राणा सांगा की जयंती के अवसर पर आगरा के कुबेरपुर मैदान में आयोजित किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता शामिल हुए. आयोजकों ने पहले ही दावा किया था कि इस कार्यक्रम में तीन लाख से अधिक लोग जुटेंगे.
पुलिस के सामने तलवारें और डंडे लहराए
कार्यक्रम के दौरान उस वक्त माहौल बिगड़ गया जब पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर कार्यकर्ता भड़क गए और समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ कार्यकर्ताओं ने तो पुलिस के सामने ही तलवारें और डंडे लहराए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. भीड़ के आक्रोश को देखते हुए पुलिस को पीछे हटना पड़ा. मौके पर एडिशनल कमिश्नर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
रामजीलाल सुमन के बयान पर मचा है घमासान
इस पूरे विवाद की जड़ है समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन का एक बयान, जिसमें उन्होंने संसद में राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहा था. उन्होंने कहा था कि “राणा सांगा के बुलावे पर ही बाबर भारत आया था और उसने इब्राहिम लोदी को हराया.” इस बयान से करणी सेना के सदस्य भड़क उठे.
प्रशासन अलर्ट पर
कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पहले से ही अलर्ट पर था, लेकिन भीड़ के आक्रोश और असामाजिक गतिविधियों के आगे कानून व्यवस्था की चुनौती और बढ़ गई है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस स्थिति को कैसे नियंत्रित करता है और आने वाले समय में इस मुद्दे को किस तरह सुलझाया जाता है.