
जब सीमा हैदर सचिन के साथ रहने के लिए अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई थी। तब उनकी लव स्टोरी सुर्खियों में खूब छाई थी। जिस पर तमाम लोगों ने खूब चटकारे लिए थे। इस भीड़ में सचिन को लप्पू बुलाने वाली ये भाभी भी शामिल थीं। इनका नाम मिथिलेश भाटी है। इन्होंने सीमा हैदर के साथ सचिन के रिश्ते पर खूब कमेंट किया था। चूंकि अब सचिन और सीमा की एक संतान भी इस दुनिया में आ गई है। जिसके बाद एक बार फिर से सचिन और सीमा सुर्खियों में बने हुए हैं। अब इस मामले पर इन भाभी जी से उनका रिएक्शन लिया गया तो उन्होंने जो कहा वह सुनकर लोगों की हंसी छूट गई।
सचिन की संतान होने पर क्या बोलीं वायरल आंटी
दरअसल, सचिन और सीमा की संतान होने के बाद एक रिपोर्टर ने भाभी से जब यह पूछा कि जिसको आपने लप्पू सा सचिन कहा था, अब उसकी एक बिटिया भी हो गई। इस पर आंटी ने जवाब देते हुए कहा कि, “भइया तो सचिन को लप्पू ही तो बताया था, नामर्द थोड़ी ना कही।” इसके बाद वो भाभी वीडियो में यह कहते हुए सुनी जा सकती हैं कि, “नॉर्मल सी बात है, जब एक औरत और एक आदमी साथ रहेंगे तो बच्चे तो होंगे ही भइया।” मिथिलेश आंटी का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों को एक बार फिर से इस मामले पर चटकारे लेने का मौका मिल गया। वीडियो तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत आई थी सीमा हैदर
बता दें कि सीमा अपने पहले पति गुलाम हैदर को छोड़ अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से अपने प्रेमी सचिन के पास आ गई थी। इन दोनों की लव स्टोरी पबजी गेम से शुरू हुई थी। जिसके बाद सीमा सचिन के प्यार में इस कदर डूबी कि वह सीधे पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते होते हुए भारत चली आई। जिसके बाद सीमा ने सचिन के साथ हिंदू रिती-रिवाजों से शादी की और उसके साथ ही रहने लगी। साल बीतते गए और सीमा ने सचिन के प्यार की निशानी को इस दुनिया के सामने रखा। हाल में ही इन दोनों की पहली संतान के तौर पर एक बेटी हुई। जिसका नाम उन्होंने भारती मीणा रखा है।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।