mahedra india news, new delhi
हरियाणा में सिरसा शहर के नगर परिषद के अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप ने डीसी शांतनु शर्मा से मुलाकात कर शहर में चल रही पानी की कमी व सीवरेज की दिक्कतों के बारे में चर्चा की।इन दिक्क्तों को जल्द से जल्द खत्म करने का डीसी शांतनु शर्मा ने आश्वासन दिया है।इसी के साथ ही लोगो को जल बचाओ के लिए आग्रह किया है की हमें पानी की कीमत को जानना होगा। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं। ।
पानी हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। इसी साथ ही नगर अध्यक्ष शांति स्वरूप ने बताया की व जल्द ही पानी बचाओ पर भी अभियान की शुरूआत करेंगे। इसके बाद चेयरमैन ने परशुराम चौक के समीप चल रहे कार्यनिर्माण के निरीक्षण किया। एस डीओ संदीप, जेई देवकरण, जेई प्रवीन कुमार व एमई अनिल मोहिल, सुपरवाइजर सुभाष शर्मा, जेई गुरप्रीत व् ठेकेदार सुरजीत को मौके पर बुलाया गया व निर्माण में आ रही दिक्क्तों के बारे में पूछा गया व इसके बाद सख्त हिदायत दी गई की ये कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि लोगों को आ रही परेशानी को खत्म किया जा सके। ऐसे में उन्होंने परशुराम चौक से लेकर अम्बेडकर चौक तक मार्ग को जल्दी से जल्दी पूरा करने का आश्वासन दिया। नप अध्यक्ष ने सिरसा शहरवासियों से अपील की धैर्य बनाए, अच्छी सुविधाओं के लिए कभी कभी असुविधा होती है और इस असुविधा के लिए हमें खेद है।