

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ DMK के एक मंत्री का भाषण वायरल होने के बाद बड़ा बवाल मच गया है। इसकी वजह है मंत्री जी के बिगड़े बोल। दरअसल तमिलनाडु के वन मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे के पोनमुडी ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। के पोनमुडी कथित तौर पर चुटकुला सुना रहे थे, जिस दौरान उन्होंने शब्दों की सीमाएं लांघ दी। इस दौरान वह सेक्स वर्कर्स को लेकर भी मजाक करते भी नजर आएं। भाषण का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पार्टी मुश्किलों में घिर गई है। विपक्षी पार्टियों के अलावा DMK के कुछ बड़े नेताओं ने भी इस टिप्पणी की आलोचना की है।
वायरल वीडियो में के. पोनमुडी तमिल में भाषण देते हुए नजर आते हैं। क्लिप में ने वह हंसते हुए चुटकुले सुनाते हुए देखे जा सकते हैं जिसमें उन्होंने महिलाओं और सेक्स वर्कर्स पर काफी विवादास्पद टिप्पणी की। उन्होंने इस क्लिप में कथित तौर पर यह कहा कि कुछ लोग शादी के लिए ऊंची जाति की महिला चाहते हैं, लेकिन “अन्य जरूरतों” के लिए किसी भी महिला से चलेगा। उन्होंने यह बातें जिस तरह से कही हैं उससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
बता दें कि पोनमुडी पर आय से अधिक मामले में भी मामले दर्ज हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पोनमुडी के 2011 के आय से अधिक संपत्ति मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी थी। आरोप लगने के बाद उन्हें डीएमके के उप महासचिव पद से बर्खास्त कर दिया गया था हालांकि उन्हें अभी तक मंत्री पद से बर्खास्त नहीं किया गया है।
मामला सामने आने के बाद बीजेपी के तमिलनाडु प्रमुख के अन्नामलाई ने डीएमके पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पूरा डीएमके का पूरा सिस्टम अश्लील और असभ्य है।” अन्नामलाई ने आगे कहा, “मुख्यमंत्री को इस तरह के लोगों का नेतृत्व करने पर शर्म से अपना सिर झुकाना चाहिए।”
वहीं पार्टी के अंदर से भी इस बयान की तीखी आलोचना की गई है। डीएमके की के कनिमोझी ने पोनमुडी की टिप्पणी को “अस्वीकार्य” और “घृणित” बताते हुए इसके लिए उन्हें जवाबदेह ठहराए जाने की मांग की है। थूथुकुडी से डीएमके सांसद कनिमोझी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मंत्री पोनमुडी का हालिया भाषण अस्वीकार्य है। चाहे कारण कुछ भी हो। ऐसी अश्लील टिप्पणियां निंदनीय हैं।”