राजस्थान में अगले 24 घंटे थंडरिंग और बारिश का आलर्ट, 4 से 5 दिन ऐसा रहेगा मौसत

Rajasthan Weather: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई. सर्वाधिक वर्षा बहादुरपुर में 29.0 मिलीमीटर दर्ज की गई. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार इस दौरान नागौर के खिंवसर में 20 मिमी, चित्तौड़गढ़ के भोपालसागर में 15 मिमी, डीग में 14 मिमी, अलवर में 12.4 मिमी, अलवर के मंडावर, किशनगढ बास में 11 मिमी, जोधपुर के लूणी और हनुमानगढ के भादरा में 10 मिमी, और अन्य कई स्थानों पर 8 मिमी से लेकर 4.5 मिमी तक बारिश दर्ज की गई.

छिटपुट स्थानों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को एक बार पुन: जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी- बारिश तथा जोधपुर, बीकानेर संभाग में केवल छिटपुट स्थानों पर मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है.

अगले 4 से 5 दिन कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि रविवार से आगामी चार से पांच दिन मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में तीन से चार डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. जैसलमेर में 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री के बीच होने का अनुमान है.

कोटा का तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सर्वाधिक तापमान कोटा में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक है. वहीं हनुमानगढ के संगरिया में रात का तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *