

Viral Video: बचपन में हम सभी ने कुछ ऐसी कहानियां सुनी हैं, जिनमें बाल गिनना सबसे मुश्किल काम बताया जाता था।इन कहानियों में जिन्न जैसे ताकतवर प्राणी भी इस काम से परेशान हो जाते थे।माना जाता था कि बाल गिनना इतना जटिल और समय लेने वाला है कि इसे कोई आसानी से पूरा नहीं कर सकता।लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपने सिर के सारे बाल गिनने का दावा किया है।हैरानी की बात यह है कि इस वीडियो को 1.4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।ध्यान देने वाली बात यह है कि इस काम को करने के लिए शख्स को 5 दिन का समय लगा है। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं। आइए पहले वीडियो देखते हैं…।
वीडियो में क्या है?
इस वीडियो में शख्स, जो सोशल मीडिया पर कंट्रीमैन के नाम से जाना जाता है, ने अपने सिर के सभी बाल गिन डाले हैं। उसने सबसे पहले अपने बालों को गीला किया और फिर ट्रिमर से सिर को पूरी तरह मुंडवा लिया। गिरे हुए बालों को उसने बड़े ध्यान से इकट्ठा किया और गिनती शुरू कर दी। हिसाब रखने के लिए उसने पत्थरों को अस्थायी गिनती उपकरण के रूप में इस्तेमाल किया। हर हजार बालों के लिए उसने एक पत्थर प्लेट में रखा, ताकि अंत में सही संख्या का पता चल सके। शख्स ने वीडियो में यह भी बताया है कि इस काम में उसे प्रतिदिन 10 से 12 घंटे लग रहे हैं।
दूसरे दिन उसने गूगल पर खोजा और उसे एहसास हुआ कि शायद ही किसी ने पहले ऐसा कुछ करने की कोशिश की है। इसलिए शख्स रिकॉर्ड को दर्ज कराने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को ईमेल भी किया लेकिन वहां बात नहीं बन पाई। ऐसे में वो पांच दिनों तक ऐसे ही गिनती करता रहा और पांचवें दिन तक उसने 91 पत्थर गिने, जो उसके हिसाब से 91,300 बालों के बराबर थे। लेकिन रिकॉर्ड बनाने का सपना पूरा नहीं हुआ।
लोगों की प्रतिक्रिया
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। लोगों को इस शख्स की मेहनत और बेतुकी कोशिश इतनी पसंद आई कि इसे लाखों बार देखा और शेयर किया गया। यूजर्स ने भी इस वीडियो पर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी है। एक ने लिखा, ‘हर दिन 20 बाल गिरने का दुख अब कम लगता है, 90 हजार तो बाकी हैं!’ दूसरे ने कहा, ‘इतनी मेहनत तो मैं अपनी जिंदगी में कभी नहीं करूंगा!’ इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @countryman.ind नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखने तक इस वीडियो को 1 करोड़ 49 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है यानी लगभग डेढ़ करोड़ बार देखा जा चुका है, साथ ही इस वीडियो को 6 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है।