हमारे राज्य में लागू नहीं होगा वक्फ कानून, फिर दंगा क्यों? मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोलीं ममता बनर्जी

Mamata Banerjee Reaction: पश्चिम बंगाल में 11 अप्रैल को वक्फ संशोधन कानून के विरोध में लोग सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरे, लेकिन जल्द ही इस प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया जिसके बाद आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हिंसा पर बयान सामने आया है. ममता बनर्जी ने कहा कि इस कानून को हमारी सरकार ने नहीं बनाया है. यह केंद्र से आया है. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि राज्य इस कानून का न तो समर्थन करता है न ही इसे इस राज्य में पास करेगा. ममता बनर्जी ने यह बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट डालकर कहा.

ममता बनर्जी ने वक्फ संशोधन कानून पर क्या कहा?

ममता बनर्जी ने अपने पोस्ट में लिखा, “ध्यान रखिए, जिस कानून को लेकर आप लोग नाराज हैं, वह हमने नहीं बनाई है. यह कानून केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया है. इसलिए यदि कोई सवाल या जवाब चाहिए तो केंद्र सरकार से मांगिए.”

ममता बनर्जी ने क्यों कहा यह कानून राज्य में लागू नहीं होगा?

ममता बनर्जी ने अपने पोस्ट में यह साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी इस कानून का समर्थन नहीं करती है. उन्होंने दंगाइयों से सवाल करते हुए कहा, “जब हमने कहा है कि यह कानून राज्य में लागू नहीं होगा, तो किस बात के ये दंगे हो रहे हैं?”

मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति की अपील

ममता बनर्जी ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि धर्म के नाम पर कोई भी गलत या अधार्मिक काम न करें. हर एक इंसान की जान कीमती है. साथ ही विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए दंगे मत भड़काइए. उनका कहना है कि कुछ राजनीतिक पार्टियां अपने फायदे के लिए जानबूझकर लोगों को हिंसा के लिए भड़का रही हैं.

दंगाइयों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

ममता बनर्जी ने यह साफ कर दिया है कि जो दंगों के लिए लोगों को उकसा रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

ह भी पढ़े: पुलिस सर! नीले ड्राम में लाश रखी है… बच्ची ने बताया कुछ ऐसा की फट जाएगा कलेजा |Dead Body In Blue Drum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *