OTT पर धूम मचा रही 3 सुपरस्टार्स वाली फिल्म, 310 करोड़ में बनी डिजास्टर फ्री में देख रहे लोग, आपने देखी?..

ओटीटी अब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जो घर बैठे दर्शकों को एंटरटेनमेंट उपलब्ध करा रहा है। तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर क्राइम-थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक, हर फ्लेवर की फिल्में उपलब्ध हैं। जैसे ही ओटीटी पर कोई नई फिल्म रिलीज होती है, तुरंत देख डालते हैं। सिने प्रेमी ओटीटी पर बेसब्री से नई फिल्मों का इंतजार करते हैं। कई बार तो नई फिल्मों के साथ-साथ पुरानी फिल्में भी दर्शकों को लुभाती हैं। इन दिनों एक ऐसी ही फिल्म खूब देखी जा रही है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। ये इस साल की डिजास्टर फिल्मों में से थी, फिर भी दर्शक इन दिनों ओटीटी पर इस फिल्म को खूब देख रहे हैं।

310 करोड़ के बजट में बनी फिल्म

कुछ फिल्में होती हैं, जिन्हें करने के बाद ना सिर्फ फिल्म के निर्माताओं बल्कि एक्टर्स को भी करने पर पछतावा होता है और दर्शकों को ये फिल्म देखने के बाद लगता है जैसे उन्होंने अपने पैसे बर्बाद कर दिए। ऐसी ही एक फिल्म इन दिनों ओटीटी पर गदर काट रही है। ये कोई और फिल्म नहीं बल्कि 310 करोड़ के बड़े बजट में बनी ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ है, जिसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ जैसे सुपरस्टार लीड रोल में नजर आए थे।

डिजास्टर का मिला टैग

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, आमिर खान के करियर की उन गिनी-चुनी फिल्मों में से एक है, जिन्हें दर्शकों से प्यार नहीं मिल सका। ये फिल्म 7 साल पहले यानी 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे डिजास्टर का टैग मिला। इस फिल्म पर मेकर्स ने खूब पैसे लुटाए। वीएफएक्स और ग्राफिक्स का भी भरपूर इस्तेमाल किया, लेकिन इसकी ढीली-ढाली कहानी ने इसे फ्लॉप करार दे दिया।

विजय कृष्णा आचार्य थे निर्देशक

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कहानी 1795 के समय की ऐतिहासिक लेकिन काल्पनिक कहानी है। ये बात उस वक्त की है जब भारत को हिंदुस्तान कहा जाता था और जहां भारतीय बैंडिट्स को थग्स के नाम से जाना जाता था। इस फिल्म की रिलीज के बाद दर्शकों ने साबित कर दिया कि बिना कंटेंट की फिल्म चाहे जितने भी बड़े बजट में बनी हो, कितने ही बड़े स्टार हों, दर्शक बिना मजबूत कहानी वाली फिल्म को नकार देंगे। इस पीरियड एक्शन एडवेंचर को विजय कृष्णा आचार्य ने डायरेक्ट किया था। फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

भारत में कमाए थे सिर्फ 151 करोड़

310 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म जैसे ही रिलीज हुई तो धड़ाम हो गई। इसने भारत में 151.30 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 327.51 करोड़ा था। इस फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख महत्वपूर्ण भूमिका में थे। फिल्म की कहानी 1795 के ब्रिटिश इंडिया के समय की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *