Business Idea 2025: इस फसल की खेती शुरू करें आज से, कम लागत में होगी बंपर कमाई!


Business Idea 2025:  यह खबर आप सभी के लिए बेहद काम आने वाली है। जो लोग पैसा कमाने के लिए नए योजनाएँ  (Best scheme for earn money) बना रहे है उनके लिए यह बेहद अच्छा साबित होने वाला है। साथ ही अगर आप बिजनेस करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है।

साथ ही आज हम आपको ऐसा बिजनेस आइडिया देने जा रहा हैं जहां आप सिर्फ 20 हजार रुपये खर्च करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको लेमनग्रास की खेती (Lemon Grass Farming Tips) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे नींबू घास  (Lemon Grass Business) भी कहते हैं। बता दें कि इसके लिए आपको सिर्फ 20 हजार रुपये का निवेश करना होगा।

बाजार में भारी मांग

लेमन ग्रास की मार्केट में काफी डिमांड है। आपको बता दें कि लेमन ग्रास से निकलने वाला कॉस्मेटिक्स , साबुन, तेल और दवा बनाने वाली कंपनियां इस्तेमाल करती है। यही कारण है कि बाजार में इसके बेहतर दाम मिल जाते हैं। इस खेती की सबसे खास बात ये है कि इसे सूखा प्रभावित इलाकों में लगाया जाता है। 

लेमनग्रास की खेती से आप हर साल 4 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं। लेमन ग्रास में खाद की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही इसे जंगली जानवरों के बर्बाद करने का भी डर नहीं रहता है। यह एक बार बुवाई होने के बाद लगातार 5 से 6 साल तक चलती रहती है।  

कब उगाएं लेमन ग्रास?

लेमन ग्रास की खेती के लिए फरवरी से जुलाई (Farming Tips) तक का समय अच्छा रहता है। एक बार लगाने के बाद 6 से 7 बार कटाई होती है। 1 साल में 3 से 4 बार कटाई होती है। लेमन ग्रास से तेल निकाला जाता है।

1 साल में एक कट्टे जमीने से करीब 3 से 5 लीटर तेल निकलता है।इस तेल के दाम 1 हजार रुपये से लेकर 1500 रुपये हैं।तीन सालों तक इसकी उत्पादन क्षमता बढ़ती है। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं। लेमनग्रास की नर्सरी बेड तैयार करने का सबसे अच्छा समय मार्च-अप्रैल का महीना है।

इतनी होगी कमाई?

अगर आप एक हेक्टेयर में लेमन ग्रास की खेती करते हैं तो शुरुआत में 20 हजार से 40 हजार रुपये की लागत आएगी। एक बार फसल लगाने के बाद साल में तीन से 4 बार कटाई की जा सकती है।

मेंथा और खस की तरह ही लेमन ग्रास की पेराई होती है। 3 से 4 कटाई पर करीब 100 से 150 लीटर तेल निकल आता है। एक हेक्टेयर से साल भर में करीब 325 लीटर तेल निकल जाएगा। तेल की कीमत करीब 1200-1500 रुपये प्रति लीटर होती है यानी 4 लाख से 5 लाख रुपये तक की कमाई आराम से हो सकती है।

Business Idea : 2025 में पैसा कमाना हुआ आसान, इस बिज़नस को करें स्टार्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *