
सास-दामाद की लव स्टोरी.
इन दिनों एक लव स्टोरी हर किसी की जुबान पर है. ये है अलीगढ़ की सास-दामाद की प्रेम कहानी. यहां शादी से ठीक 9 दिन पहले दूल्हा अपनी सास के साथ भाग गया. तभी से इस केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. दूल्हे के गांव के मुखिया ने दिनेश कुमार ने सास-दामाद के भागने पर सारा दोष सास पर मढ़ दिया.
दूल्हे के गांव के मुखिया दिनेश ने कहा- राहुल जैसा शरीफ लड़का कहीं नहीं मिलेगा. गांव में सबका आदर करता है वो. जैसे ही किसी को रास्ते में देखता है तो प्रणाम जरूर करता है. वो बेचारा 20 साल का है. जब उसका रिश्ता 18 साल की लड़की से हुआ तो वो क्यों उसकी मां को लेकर भागेगा. ये सारा का सारा दोष दुल्हन की मां का है.
दिनेश ने आगे कहा- दुल्हन की मां को ही राहुल पसंद आ गया होगा. पूरा मामला वशीकरण का है. राहुल की जब तबीयत खराब हुई तो वो होली पर आई. उसने राहुल की बाजू और कमर पर ताबीज बांधे. ये सब वशीकरण किया गया है. 20 साल के लड़के में इतनी समझ नहीं होती कि वो इतना बड़ा कदम उठाए. राहुल हमारे गांव का शरीफ लड़का है. जो भी कार्रवाई होनी चाहिए उसकी होने वाली सास के खिलाफ होनी चाहिए.
6 अप्रैल को घर से निकला
वहीं, दूल्हे के रिश्तेदार बिशंभर ने बताया- हम सभी राहुल की शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे. दुल्हन को देने के लिए सामान लेकर रख लिया था. घर वालों ने भी शॉपिंग कर ली थी. फिर 6 अप्रैल को अचानक राहुल घर से यह कहकर निकला की वो अपने लिए कुछ सामान लेने जा रहा है.
‘वापस आकर क्या करूंगा’
रिश्तेदार की मानें तो- राहुल 6 अप्रैल को दोपहर दो बजे घर से निकला. उससे जब दोबारा बात हुई तो बताया कि वो रुद्रपुर पहुंचने वाला है. उसके बाद साढ़े 8 बजे बोला मैं घर नहीं आऊंगा. जब मेरी मां ही नहीं रही तो मैं वहां आकर क्या करूंगा. पिता ने जब बोला कि तेरी मां तो घर पर हैं. इस पर लड़का बोला कि मैं सासू मां की बात कर रहा हूं. पिता ने पूछा उसे क्या हुआ. फिर लड़के ने फोन काट दिया. उसके बाद उससे कोई बात नहीं हो पाई.
दोनों परिवारों ने करवाया मामला दर्ज
जहां एक तरफ दूल्हे के पिता ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं, दुल्हन और उसके पिता ने भी थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस की टीमें मुस्तैदी से दोनों को तलाश रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें सफलता जरूर मिलेगी. दोनों गिरफ्त में जरूर आएंगे.
शादी से 9 दिन पहले भागे दोनों
मामला मामला थाना मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर का है. यहां जितेंद्र की बेटी शिवानी की शादी 16 अप्रैल को राहुल के साथ होनी थी. लेकिन शादी से 9 दिन पहले ही राहुल अपनी होने वाली सास के साथ भाग गया. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की तो दोनों की लास्ट लोकेशन रुद्रपुर आई. यहां राहुल पहले नौकरी करता था. जब पुलिस वहां पहुंची तो उनका पता नहीं लग पाया. फिलहाल, दोनों की तलाश जारी है.