
भिवानी पुलिस
हरियाणा के भिवानी में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक महिला के गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध थे. प्यार के चक्कर में इस महिला ने उस युवक को 6 लाख की उधारी भी दे दी. वहीं बाद में जब खुद को जरूरत पड़ी तो महिला के प्रेमी ने उससे मुंह मोड़ लिया. परेशान होकर महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. यह महिला खुद तीन बच्चों की मां थी, जबकि उसका प्रेमी भी दो बच्चों का बाप है. घटना के संबंध में महिला की बेटी ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है.
पुलिस के मुताबिक महिला और पुरूष दोनों ही शादीशुदा थे. बावजूद इसके, इन दोनों के बीच अवैध संबंध बन गया था. इन्हीं संबंधों के चलते महिला के घर में युवक का आना जाना लगा रहा था. मृत महिला के बेटे ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आरोपी युवक ने उसकी मां से 6 लाख रुपये कर्ज लिया था. अब चूंकि खुद को पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसकी मां उससे लगातार तगादा कर रही थी.
डिप्रेशन में महिला ने खाया जहर
मृत महिला की बेटी ने बताया कि जब भी उसकी मां तगादा करने आरोपी के घर जाती, आरोपी युवक और उसकी पत्नी उसकी मां को ताना देते और अपमानित करते थे. इस बार से उसकी मां डिप्रेशन में चली गई और इसी वजह से उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की बेटी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जांच में सामने आया मामला
मुकदमे के विवेचक देवेंद्र कुमार के मुताबिक मृत महिला और आरोपी रिंकू के बीच अवैध संबंध थे. इन दोनों के बीच लेनदेन का भी विवाद था. जांच में पाया गया है कि आरोपी रिंकू पैसे लौटाने के बजाय महिला को ताना देता था. इसी बात से डिप्रेशन में आई महिला ने सुसाइड कर लिया है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर चौधरी बंशीलाल नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.