समाजवादी पार्टी के मेरठ जिला उपाध्यक्ष रविंद्र प्रेमी का एक बयान इन दिनों सुर्खियों में है। उनके इस बयान ने प्रदेशभर में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। रविंद्र प्रेमी ने हाल ही में एक पंचायत के दौरान करणी सेना पर गंभीर आरोप लगाए और भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि आने वाला समय बेहद भयावह होगा और खून-खराबा होने की आशंका जताई।
बीजेपी के एक पार्षद पर लगाया आरोप
दरअसल, यह पंचायत नगर निगम के ड्राइवर अविनाश को गोली मारे जाने की घटना को लेकर बुलाई गई थी। इस वारदात के लिए बीजेपी के एक पार्षद पर आरोप लगाए गए हैं। इसी पंचायत में पहुंचे सपा नेता रविंद्र प्रेमी ने करणी सेना पर आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ तलवारें लहराने का आरोप लगाया और कहा कि “यह तो सिर्फ शुरुआत है, आने वाला समय और भी भयंकर होगा। हमें भी अब हथियार उठाने होंगे। पूरा सिस्टम हमारे खिलाफ खड़ा है।” इस बयान के बाद प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। विपक्षी दलों ने सपा नेता के इस बयान को भड़काऊ करार देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
रक्त स्वाभिमान सम्मेलन
इस पूरे विवाद की जड़ में सपा सांसद रामजीलाल सुमन का राणा सांगा को लेकर दिया गया बयान बताया जा रहा है, जिसके विरोध में करणी सेना ने आगरा के गढ़ीरामी गांव में ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ का आयोजन किया। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में करणी सेना के समर्थक पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शन किया और जमकर लाठियां-तलवारें लहराईं। आरोप है कि इस दौरान सांसद सुमन के घर के बाहर नारेबाजी हुई और समर्थकों ने कथित तौर पर उनके घर में घुसकर गंभीर धमकियां दीं।
इस घटनाक्रम के बाद सपा नेता का बयान सामने आया, जिससे राज्य की राजनीति में नया उबाल आ गया है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।
Read Also: