
काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी का फिल्मी सफर कुछ खास नहीं रहा। कुछ गिनी-चुनी फिल्मों में काम करने के बाद तनीषा ने एक्टिंग से दूरी बना ली, लेकिन बड़े पर्दे से दूर होने के बाद भी वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में तनीषा एक फैशन इवेंट में पहुंचीं, जहां उनका अतरंगी लुक देखने को मिला। एक्ट्रेस इवेंट में कुछ ऐसे कपड़े पहनकर पहुंचीं कि देखते ही देखते ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। लोगों को तनीषा का ये लुक समझ नहीं आया, वहीं कुछ ने तो अभिनेत्री को जमकर ट्रोल करना ही शुरू कर दिया। तनीषा अपने लुक को लेकर आलोचकों के निशाने पर आ गई हैं।
तनीषा सहित इन सितारों ने भी की शिरकत
तनीषा मुखर्जी 13 अप्रैल को वर्ल्ड मैग्जीन के कॉस्ट्यूम फॉर कॉज गाला इवेंट में पहुंची थीं। जहां सुष्मिता सेन, हुमा कुरैशी, राजा कुमारी, बाबिल खान से लेकर वामिका गब्बी जैसे तमाम सेलेब्स पहुंचे थे। इवेंट में पहुंचे तमाम सितारों का यहां अजब-गजब फैशन देखने को मिला। तनीषा मुखर्जी भी अतरंगी सी ड्रेस पहनकर इस इवेंट में पहुंचीं, जिसने लोगों को हैरान कर दिया।
तनीषा के लुक पर टिकीं लोगों की निगाहें
तनीषा मुखर्जी ने पार्टी की थीम के हिसाब से ही आउटफिट चुना था, लेकिन ये काफी बोल्ड था। एक्ट्रेस ने एक ट्रांसपेरेंट ब्लैक मेश मैक्सी ड्रेस पहनी थी, जिस पर बड़े आकार के सफेद कपड़े के गुलाब लगे हुए थे, जिन्हें स्ट्रेटिजी के हिसाब से ऊपरी हिस्से और पीछे की तरफ लगाया गया था। उन्होंने अपने लुक को स्टेटमेंट जूलरी और सिर पर एक ड्रामेटिक फेसिनेटर के साथ पूरा किया।
उर्फी जावेद से हुई तनीषा की तुलना
जैसे ही इवेंट में तनीषा ने एंट्री ली, उनके आउटफिट की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो गए और सोशल मीडिया पर भी लोग उनके लुक पर कमेंट करने से नहीं चूके। जहां कुछ लोगों ने फैशन-फॉरवर्ड रिस्क की तारीफ की, वहीं कुछ का कहना था कि ये एक्ट्रेस का ये लुक ‘अश्लील’ है। कई लोगों ने उनकी पसंद की तुलना ऊर्फी जावेद से की, जो अपने अलग-अलग तरह के फैशन ऑप्शन्स के लिए जानी जाती हैं।
तनीषा के लुक पर यूजर्स के कमेंट
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘एक और उर्फी जावेद की जरूरत नहीं है।’ एक अन्य ने लिखा- ‘ये बहुत लंबे समय से अटेंशन चाह रही थीं।’ एक और यूजर लिखता है- ‘जब आपको कोई मेट गाला में ना बुलाए।’ एक ने लिखा- ‘वाहियात… तनीषा से कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी।’ वीडियो पर और भी यूजर्स ने कमेंट करते हुए तनीषा के लुक पर निराशा और नाराजगी जाहिर की है।