

सलमान खान की एक मुश्किल खत्म नहीं होती कि दूसरी शुरू हो जाती है. सुपरस्टार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिलती रहती हैं. पिछले कुछ महीने से मामला थोड़ा शांत था. लेकिन एक बार फिर उन्हें जान का खतरा है. मुंबई के वर्ली वाले ट्रैफिक डिपार्टमेंट के व्हाट्सएप नंबर पर किसी अज्ञात शख्स ने धमकी दी है. दरअसल सलमान को घर में घुसकर मारने की धमकी दी गई है. इसके साथ ही सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ा देनी की धमकी भी मिली है. फिलहाल वर्ली पुलिस स्टेशन में धमकी देने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है.
सलमान खान की जान को खतरा
सलमान खान के पीछे लंबे वक्त से लॉरेंस बिश्नोई पड़ा हुआ है. कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं. उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग भी की गई थी. वहीं सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर बुरी तरह से टूट गए थे. हालांकि, अब एक बार फिर उन्हें घर में घुसकर मारने की धमकी मिली है. साथ ही गाड़ी को भी बम से उड़ाने की बात कही गई है.
बेटे के साथ हुए हादसे के बाद पवन कल्याण की पत्नी ने मुंडवाया सिर
सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के वक्त धमकियों को लेकर खुलकर बात की थी. वो कहते दिखे थे कि- भगवान, अल्लाह सबकुछ उन पर ही है. जितनी उम्र लिखी हुई है, उतनी ही लिखी है. हालांकि, वो अपने परिवार की सिक्योरिटी को लेकर परेशान रहते हैं. यही वजह है कि इस बार ईद पर उन्होंने जब बालकनी में आकर लोगों को बधाई दी. तो फुल प्रूफ सिक्योरिटी के साथ दिखे थे. दरअसल 3 महीने पहले ही बुलेट प्रूफ शीशा लगवाया गया था. वहीं फिल्म की शूटिंग हो, इवेंट हो या फिर कुछ और… सलमान खान तगड़ी सुरक्षा के बीच ही हर इवेंट में पहुंचते हैं.
सलमान खान को Y प्लस सुरक्षा
दरअसल सलमान खान को पहली बार जान से मारने की धमकी नहीं मिली है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लाइफ थ्रेट्स मिलते रहे हैं. जिसे देखते हुए सुपरस्टार को Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है. वहीं घर को भी बुलेट प्रूफ करवाया गया है. वहीं, पुलिस की तरफ से मिली सुरक्षा के अलावा उनकी अपनी पर्सनल सिक्योरिटी भी है. उनका बॉडीगार्ड शेरा हर वक्त साये की तरह उनके साथ रहता है. यहां तक कि फिल्म की शूटिंग के दौरान भी लोकेशन पर तगड़ी सुरक्षा रहती है, ताकी एक्टर को कोई खतरा न रहे.