मेरठ में युवक की जान लेने तक डंसता रहा सांप, फिर लाश के साथ की ऐसी हरकत सन्न रह गया पूरा परिवार..

लखनऊ। यूपी के मेरठ में एक युवक की सांप डंसने से मौत हो गई। बताया जा रहा कि सांप ने युवक को एक या दो बार नहीं बल्कि 10 बार डंसा। उसके शरीर पर 10 जगह डंसने के निशान मिले हैं। ताज्जुब की बात ये है कि रात भर युवक को डंसने के बाद भी सांप वहां से नहीं हिला वह लाश के नीचे दबकर बैठा हुआ था। घरवालों ने सुबह में हिलाया तो उसकी मौत हो चुकी थी और सांप वहीँ बैठा था।

जानिए पूरा मामला

अमित उर्फ ​​मिक्की बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव का रहने वाला था। वह चार भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। शादीशुदा मिक्की के 3 बच्चे भी हैं। परिवार के लोग गमगीन हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अमित मजदूरी करता था। रोजाना की तरह वह शनिवार की रात 10 बजे मजदूरी कर घर लौटा था। घर आकर उसने खाना खाया और सो गया।

मची चीख पुकार

सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब परिवार के लोग उसे जगाने उसके कमरे में पहुंचे तो देखा कि उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही है। बार-बार बुलाने पर भी वह नहीं उठा। जब परिवार के लोगों ने उसे हिलाया तो पाया कि उसके शरीर के नीचे सांप बैठा हुआ है। इतना ही नहीं उसके शरीर पर 10 जगहों पर सांप के काटने के निशान मिले। इसके बाद परिवार के लोगों ने शोर मचाया।

सपेरे ने पकड़ा सांप

शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। इसके बाद महमूदपुर सिखेड़ा से सपेरे को बुलाया गया। वह सांप को पकड़कर ले गया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन अमित को पहले अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *