देव आनंद ने किया लॉन्च, प्यार में दीवाना था दाउद इब्राहिम, प्रोड्यूसर को उतारा मौत के घाट, अब इस हाल में एक्ट्रेस..

80 और 90 का दशक बॉलीवुड के लिए खौफ से भरा हुआ था। 20 साल के इस दौर में इंडस्ट्री पर अंडरवर्ल्ड का कब्जा था। अंडरवर्ल्ड ही फिल्मों में पैसा लगा रहा था, ऐसे में उनकी अनचाही डिमांड भी पूरी करनी पड़ती थी। इस दौर में कई हीरोइनों पर भी अंडरवर्ल्ड की नजर रही। मंदाकिनी से लेकर जैस्मीन धुन्ना तक, कई बड़ी और नामी हीरोइनों का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से जुड़ा। दाउद से नाम जुड़ने वाली एक भी हीरोइन ऐसी नहीं थी, जिसका करियर उछाल मारने के बाद तबाह न हुआ हो। दाउद के प्यार में पड़ने वाली ज्यादातर हीरोइनों को इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी, उनके करियर तबाह हो गए और कई देश छोड़ गुमनामी की जिंदगी जीने लगीं। आज ऐसी ही एक हीरोइन के बारे में बात करेंगे जिनके प्यार में दाउद सिरफिरा आशिक हो गया था। वो एक्ट्रेस के लिए किसी भी हद से गुजर रहा था, लेकिन उससे करीबियां एक्ट्रेस को बर्बाद कर दीं। कई आरोपों के बाद एक्ट्रेस को देश छोड़ना पड़ा। 

कौन है ये एक्ट्रेस, जिनका जुड़ा दाउद से नाम

हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं, उन्हें देव आनंद ने बॉलीवुड में लॉन्च किया था। अब एक्ट्रेस इंडस्ट्री छोड़ विदेश में बस गई हैं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अनीता अयूब हैं। अनीता अयूब का जन्म कराची, पाकिस्तान में हुआ था और उन्होंने एक प्राइवेट गर्ल्स कॉलेज से पढ़ाई की और कराची विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में मास्टर डिग्री हासिल की। ​​इसके बाद वो एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने के लिए भारत आ गई थीं। मुंबई में रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग में अभिनय की पढ़ाई भी अनीता ने शुरू की, जहां रोशन तनेजा उनके गुरु थे।अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की। साल 1993 में वह एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए भारत गई थीं और वहां देव आनंद से मिलीं, जो एक नई अभिनेत्री की तलाश में थे। उन्होंने उनका विज्ञापन देखा और उन्हें अपनी फिल्म प्यार का तराना के लिए कास्ट किया।

देव आनंद ने दिया फिल्मों में काम

अनीता ने आखिरकार साल 1993 में देव आनंद के साथ फिल्म प्यार का तराना से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसे दर्शकों से शुरुआत में खासा प्यार नहीं मिला, बाद में इस फिल्म को पसंद किया जाने लगा।इसके बाद उन्होंने 1995 में फिर से देव आनंद के साथ फिल्म ‘गैंगस्टर’ में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं। अभिनेत्री का पाकिस्तान और भारत में लंबा करियर रहा और उन्होंने कई उर्दू और हिंदी फिल्मों और टेलीविजन शो में अभिनय किया।फिर भी एक्ट्रेस की एक गलती ने उनके करियर को डुबो दिया था। ।

लगा जासूसी का आरोप

दाऊद इब्राहिम के साथ डेटिंग की अफवाहों के बाद उनका करियर बर्बाद हो गया। दोनों के प्यार के चर्चे परवान चढ़ने लगे और दोनों को कई बार साथ देखा गया था। साल 1995 में निर्माता जावेद सिद्दीकी ने अभिनेत्री को अपने अगले बॉलीवुड वेंचर में कास्ट करने से इनकार कर दिया और इसके बाद ही उनका मर्डर हो गया। कहा जाता है कि दाऊद इब्राहिम के आदमियों ने उन्हें गोली मार दी थी। बाद में एक पाकिस्तान स्थित पत्रिका फैशन सेंट्रल ने 90 के दशक में लिखा कि इंडस्ट्री में कई लोगों को लगता था कि अनीता अयूब एक पाकिस्तानी जासूस थीं और इसलिए उन्हें फिल्मों में बैन किया गया। तमाम आरोप लगने और विवाद खड़े होने के बाद एक्ट्रेस का करियर बॉलीवुड में पूरी तरह खत्म हो गया और ऐसे में उनके पास देश छोड़ने के सिवा कोई चारा नहीं बचा था।

अब जी रहीं ऐसी जिंदगी

इसके बाद अभिनेत्री अनीता अयूब जल्द ही पाकिस्तान लौट आई। अनीता अयूब ने 1995 में एक भारतीय गुजराती व्यवसायी सौमिल पटेल से शादी की। अपनी शादी के बाद वह न्यूयॉर्क चली गईं और अपने परिवार के साथ वहीं बस गईं। सौमिल पटेल से उनका एक बेटा शेजर है। हालांकि बाद में उनका तलाक हो गया और उन्होंने पाकिस्तानी बिजनेसमैन सुबक मजीद से शादी कर ली। अब वह लंबे समय से लाइमलाइट से दूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *