Gold Rates Down : सोना हो गया है सस्ता, सिर्फ एक क्लिक से जानें नए रेट

Haryana Update : वर्ष 2025 की शुरुआत से ही Gold Rates लगातार सातवें आसामान को टच करते जा रहे हैं। Gold Rates तुम एक बार फिर उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हाल ही में जारी हुए एक अपडेट से पता चला है कि बुलेट की स्पीड से भाग रहे Gold Rates में ब्रेक लग चुके हैं।

आज 15 अप्रैल मंगलवार के दिन सराफा बाजार में Gold Rates में काफी गिरावट देखी गई है। हैदराबाद में भी सोने के रेट में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट नजर आई है। 

बाजार में सोने के रेट में 3500 रुपए तक की कमजोरी देखने को मिल रही। दरअसल, रिस्क सेंटीमेंट सुधरने की वजह से सोने में ऊपरी स्तरों से गिरावट (Gold Rate Down) देखने को मिल रही। क्योंकि अमेरिका ने ट्रेड पार्टनर्स पर रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए आगे खिसका दिया है।

साथ ही चुनिंदा आइटम को इससे बाहर रखने का ऐलान किया है। ये ट्रिगर्स Gold Gold Rates (gold price today) को कम करने का काम किया है। यही वजह है कि घरेलू से लेकर विदेशी मार्केट तक Gold Gold Rates (gold price hike) में रिकॉर्ड हाई से गिरावट दर्ज किया जा रहा। बीते हफ्ते सोने का भाव रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।

तेलंगाना की राजधानी में गोल्ड़ और सिल्वर के रेट –Gold Rates Down

हैदराबाद के सराफा बाजार में Gold Gold Rates में गिरावट देखने को मिल रही है। 22 कैरेट Gold Rates 350 रुपए गिरकर 87200 रुपए प्रति 10 Gram पर बिक रहा है। 100 Gram भी 3500 रुपए सस्ता होकर 872000 रुपए पर बिक रहा है। 

24 कैरेट की Price 330 रुपए गिरकर 95180 रुपए प्रति 10 Gram पर बिक रहा। इसी तरह 100 Gram की Price भी 3300 रुपए की गिरावट के साथ 951800 रुपए पर आ गया है। 

DA Hike April 2025 : कर्मचारियों के लिए बुरी खबर ! महंगाई भत्ता सिर्फ…

18 कैरेट Gold Gold Rates में भी 290 रुपए की कमजोरी है, जोकि 71350 रुपए प्रति 10 Gram पर बिक रहा है। 100 Gram की Price भी 2900 रुपए कमजोर होकर 713500 रुपए पर आ गया है।

वायदा बाजार में गोल्ड़ की चमक–Gold Rates Down

घरेलू वायदा बाजार में Gold Gold Rates (gold price today) में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने का जून कॉन्ट्रैक्ट करीब 110 रुपए की कमजोरी के साथ 93400 रुपए प्रति 10 Gram के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, जोकि पिछले हफ्ते ही 93940 रुपए प्रति 10 Gram का रिकॉर्ड लेवल टच किया था। 

वहीं, Silver की कीमतों (silver price today) में करेक्शन देखने को मिल रहा है। MCX पर Silver का मई वायदा करीब 280 रुपए की कमजोरी के साथ 94600 रुपए प्रति किलोGram के लेवल आ गई है। जबकि इसका ऑल टाइम हाई लेवल 104072 रुपए प्रति किलोGram है।

विदेशी Markets में गोल्ड़ और सिल्वर की कीमत—Gold Rates Down

रिकॉर्ड रैली के बाद कॉमैक्स पर Gold Gold Rates (gold prices on comex) में थोड़ी नरमी दर्ज किया जा रहा। कॉमैक्स पर सोने का भाव 3244 डॉलर प्रति ऑन्स के पास कारोबार कर रहा है, 

जोकि रिकॉर्ड हाई 3,245.42 डॉलर प्रति ऑन्स से थोड़ा नीचे कारोबार कर रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *