वाराणसी में दोस्त की बेटी को कब्रिस्तान ले जाकर किया बलात्कार, 3 घंटे ढूंढ़ती रही मां, पालतू डॉगी ने 10 मिनट में ढूंढ निकाला..

वाराणसी। यूपी के वाराणसी से एक और रेप की खबर सामने आई है। जिले के कब्रिस्तान में 5 साल की मासूम से रेप करके आरोपी भाग गया। इधर घर पर बहुत देर तक बेटी नहीं मिली तो मां परेशान हो गई। 3 घंटे ढूंढने के बाद घर के ब्रिस्तान के एक छोर पर बच्ची अचेत अवस्था में मिली। सोमवार को घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। आरोपी व्यक्ति की तलाश जारी है।

कब्रिस्तान में मिली बच्ची

घटना को लेकर पीड़ित के पिता ने कहा कि 12 अप्रैल, शनिवार को वो घर पर नहीं थे। किसी काम से बाहर थे। करीब 2 बजे के करीब उनका दोस्त विनोद घर पर आया। वह पत्नी से बात करने लगा। कुछ देर बात पत्नी भी घर के काम में लग गई। विनोद बच्ची को बहाने से बाहर ले गया। 3 घंटे होने के बाद भी जब वह नहीं लौटी तो उसे चिंता होने लगी। काफी ढूंढने के बाद बच्ची कब्रिस्तान में मिली।

क्या बोली पुलिस

पीड़ित की मां का कहना है कि उनकी बेटी के शरीर के नीचे के हिस्से से ब्लड आ रहा था।उन्होंने पूरी बात अपने पति को बताई।लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने पीड़िता का दीनदयाल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं। एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया- कि आरोपी पीड़िता के पिता का दोस्त था।शनिवार को वह घर आया लेकिन वहां लड़की के अलावा कोई नहीं था।वह उसे किसी बहाने से ले गया और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *