बैन होगी जाट? इस सीन को लेकर विवादों में घिरी सनी देओल की फिल्म

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर फिल्म जाट इस समय लगातार सुर्खियां बटोर रही है। जिसकी वजह बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शानदार कमाई और दूसरी तरफ एक नया विवाद है। सनी की लेटेस्ट फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का संगीन आरोप लगा है, जिसके वजह से एक विशेष समुदाय ने जाट (Jaat) को बैन करने की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?
10 अप्रैल को सनी देओल की फिल्म जाट को बड़े पर्दे पर रिलीज किया है। गदर 2 की अपार सफलता के बाद सनी ने जाट के जरिए वापसी की। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इस पैन इंडिया मूवी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन अब जाट को लेकर विवाद सामने आ गया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के अनुसार जाट के मेकर्स पर क्रिस्चियन समुदाय के लोगों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।

दरअसल फिल्म में एक ऐसा सीन दिखाया गया है, जब राणातुंगा के किरदार में अभिनेता रणदीप हुड्डा चर्च के पवित्र मंच पर हाथ में हथियार लिए भगवान ईसा मशीह की मुद्रा में खड़े दिखाई दिए हैं। इसके अलावा चर्च में कत्लेआम का दृश्या भी देखने को मिलता है। सुमदाय का मानना है कि मेकर्स ने जानबूझकर ऐसे सीन रखे हैं।

इस मामले को लेकर ईसाई समुदाय के लोगों ने सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी, जिसे पुलिस ने रोक दिया। ऐसे में अब समुदाय की तरफ से जाट पर बैन लगाने के लिए संयुक्त आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। अब देखना ये दिलचस्प रहेगा कि जाट के बैन की मांग को लेकर इस मामले पर आने वाले समय में क्या लेटेस्ट अपडेट आता है।

बॉक्स ऑफिस पर जाट का कमाल
जाट की रिलीज को 5 दिनों का समय बीत चुका है। कमाई के मामले में अब तक सनी देओल की इस मूवी ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। सोमवार तक जाट ने 48 करोड़ का कारोबार कर लिया है, जो ठीकठाक माना जा रहा है। हालांकि, अगर जाट को हिट होना है तो अभी उसे बॉक्स ऑफिस पर लंबा सफर तय करना है। बता दें कि इससे पहले 2023 में आई सनी देओल की पिछली मूवी गदर 2 मेगा ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *