
चिनहट पुलिस
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. हाल ही में मलीहाबाद इलाके में एक ऑटो चालक ने महिला के साथ रेप किया था. वहीं अब एक बार फिर चिनहट इलाके में एक ई-रिक्शा चालक ने एक महिला के साथ रेप की कोशिश की है. बड़ी मुश्किल से आरोपी के चंगुल से छूटी पीड़िता एक गैस डिलीवरी बॉय की मदद से अपने घर पहुंची और स्पीड पोस्ट से पुलिस में शिकायत दी है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की पहचान कर ली है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाश कराई जा रही है.
40 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पति दिल्ली में नौकरी करते हैं. जबकि एक साल पहले से यहां लखनऊ में घर बनाकर रह रही है. पीड़िता ने बताया कि यहां गृहप्रवेश के दिन ही ई-रिक्शा चालक उसके संपर्क में आया था. चूंकि उन्हें छुप-छुपकर नॉनवेज खाने और सिगरेट पीने की आदत है. इसलिए जब भी इच्छा होती, वह ई-रिक्शा चालक को बुलाती और उसके आउटिंग पर निकल जाती थीं. पीड़िता के मुताबिक पांच मार्च को भी उन्हें आउटिंग मन हुआ तो आरोपी ई-रिक्शा चालक को बुलाया था.
आरोपी को बेटे जैसा मानती थी महिला
पीड़िता के मुताबिक आरोपी की उम्र कम है, इसलिए वह बेटे जैसा मानती थी और उसके ऊपर विश्वास भी करती थीं. बताया कि पांच मार्च को वह आरोपी के साथ वह देवा रोड पर आई और एक जगह रूक कर सिगरेट पीने लगीं. इतने में आरोपी ने खुद को मर्डर केस में जेल जाने की बात कहकर उन्हें डराने और धमकाने लगा. यहां तक कि आरोपी ने उन्हें जबरन शराब पिलाने की भी कोशिश की. उन्होंने मना किया तो आरोपी ने उन्हें दबोच लिया और रेप करने की कोशिश की. लगातार कॉल्स आने पर उसने फोन तोड़ दिया और उन्हें धमकी देकर मौके से फरार हो गया था.
मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इतने में वहां से गुजर रहे एक गैस डिलीवरी ब्वॉय की मदद से वह घर पहुंची और फिर अगले पुलिस को स्पीड पोस्ट से शिकायत भेजी. चिनहट इंस्पेक्टर भरत पाठक के अनुसार महिला और आरोपी की पहचान एक साल पुरानी है. पुलिस ने पुलिस महिला की शिकायत और बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस इस घटना के साक्षय जुटाने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही आरोपी की भी तलाश कराई जा रही है.