
बुजुर्ग का वीडियो देख भड़क गई पब्लिकImage Credit source: Instagram/@anurag111407
मंदिर के बाहर बैठे एक बूढ़े अंकल का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर नेटिजन्स गुस्से से भर गए हैं. दरअसल, बुजुर्ग व्यक्ति ने मंदिर के बाहर इंतजार कर रही एक लड़की के पैरों को चुपके से अपने फोन में कैद कर लिया. तस्वीर में लड़की का चेहरा तो नहीं दिखा, लेकिन उसमें वह एक छोटी ड्रेस में सामने बैठी हुई थी, और उसके पैर खुले हुए थे.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब लड़की को लगता है कि कुछ गड़बड़ है, तो वह बुजुर्ग से उसका फोन खुलवाती है. फिर गैलरी देखकर उसके होश उड़ जाते हैं, क्योंकि बुजुर्ग ने चुपके से उसके नंगे पैरों की तस्वीर खींची थी. यह देखते ही लड़की गुस्से से तमतमा उठती है, और भड़कते हुए कहती है- अंकल ये क्या है. क्या कर रहे हो आप. मेरे पैरों की तस्वीर क्यों ले रहे हो.
‘शर्म नहीं आती, मंदिर में बैठे हो और…’
वीडियो में आप देखेंगे कि पकड़े जाने पर बुजुर्ग फौरन तस्वीर को डिलीट कर शराफत झाड़ने लगता है, और लड़की से कहता है कि उसने कोई तस्वीर नहीं खींची. लेकिन तब तक लड़की बुजुर्ग की पूरी करतूत अपने फोन के कैमरे में रिकॉर्ड कर चुकी होती है. इसके बाद बुजुर्ग से कहती है, ‘तुम्हें शर्म नहीं आती? मंदिर के पास बैठे हो, और बिना पूछे मेरी तस्वीरें खींच रहे हो. एक लगाऊं क्या.’
चौंकाने वाली यह घटना राजस्थान के माउंट आबू स्थित दिलवाड़ा जैन मंदिर में दिन दहाड़े हुई. उससे भी अधिक चिंता का विषय यह है कि वहां मौजूद किसी ने भी लड़की का साथ नहीं दिया. सभी लोग कान बंद करके ऐसे बैठे नजर आए, मानो वहां कुछ हुआ ही नहीं हो.
इस वीडियो को @anurag111407 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है, जिसे देखकर नेटिजन्स खासे भड़के हुए हैं और बुजुर्ग व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कई यूजर्स राजस्थान पुलिस और पर्यटन अधिकारियों को टैग कर मामले की जांच करने और व्यक्ति को उचित दंड देने की मांग कर रहे हैं.