

USA Dog Viral Video : पेंसिल्वेनिया से एक चौंकाने वाली घटाना सामने आया है, जहां एक पालतू कुत्ते ने घर में रखे नोटों के बंडल को खाना समझकर चबा डाला.मालिक ने ये देखकर अपना सिर पकड़ लिया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
33 साल की कैरी लॉ और उनके पार्टनर क्लेटन ने ‘सेसिल’ नाम का एक सात साल का कुत्ता पाल रखा है. दोनों अपने कुत्ते से बहुत प्यार करते हैं और उसकी अच्छे से देखभाल करते हैं. लेकिन पिछले महीने उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की जा सकती है.
कुत्ते ने लगभग 3.32 लाख रुपया खा गया
दरअसल, कैरी और क्लेटन ने घर में किसी जरूरी खर्च के लिए 4,000 डॉलर (लगभग 3.32 लाख रुपये) कैश अलग रखे थे. ये पैसे उन्होंने एक लिफाफे में रखकर किचन के काउंटर पर रखा था. एक दिन जब दोनों थोड़ी देर के लिए किसी काम में व्यस्त हो गए तो सेसिल ने उस लिफाफे को देखकर उसे शायद कोई खाना या चिकन समझ लिया और चबा डाला.
मालिक को लगा करंट जैसा झटका
कैरी बताती हैं, “अचानक क्लेटन ने चिल्लाकर कहा कि सेसिल ने पैसे खा लिए, पहले तो मुझे यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब मैं किचन में गई और देखा कि लिफाफा फटा हुआ है और नोटों के टुकड़े बिखरे हैं, जिसे देखकर मेरे होश उड़ गए.” इसके बाद घबराए हुए इस कपल ने पहले तो कुत्ते को उल्टी कराने की कोशिश की, ताकि कुछ नोट वापस मिल सकें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. फिर वे घंटों सेसिल की पॉटी का इंतजार करते रहे, यह सोचकर कि शायद कुछ नोट उसके पेट से निकल आएं. लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो उन्होंने डॉक्टर को बुलाया. डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि कुत्ता ठीक है और उसकी सेहत को कोई खतरा नहीं है. कैरी ने कहा, “सेसिल आमतौर पर बहुत समझदार और प्यारा कुत्ता है, लेकिन इस बार उसने जो किया, उसने हमें बड़ा झटका दे दिया.”
वीडियो देख नहीं हो रहा यकीन
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर ooolalaw नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. जबकि कई लोग इसे लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.