
वैशाख माह के उपाय
Vaishakh Month Upay: वैशाख माह की शुरुआत 13 अप्रैल से हो गई है, जो कि 12 मई 2025 तक चलेगा. हिंदू धर्म में वैशाख महीने का बहुत महत्व रखता है. वैशाख महीने में भगवान विष्णु की पूजा का विधान होता है. इस दौरान भगवान विष्णु की माधव नाम से पूजा-अर्चना की जाती है. वैशाख महीने को माधव मास के नाम से भी जाना जाता है. धर्म शास्त्रों में वैशाख में किए जाने वाले बहुत-से नियम और उपायों के बारे में बताया गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं वैशाख महीने के दौरान किए जाने वाले विशेष उपायों के बारे में, जिनको करने से जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
करियर में तरक्की के लिए
वैशाख माह में रोजाना नदी स्नान के साथ ही पितरों के नाम का तर्पण करना पुण्यदायी होता है. साथ ही, इस महीने में ‘ॐ माधवाय नमः’ मंत्र का जाप तुलसी की माला से सुबह और शाम 108 बार करना चाहिए. इसमें भगवान विष्णु को तुलसी अर्पित करें और ज़रूरतमंदों की मदद करें. वैशाख माह में जमीन पर सोने से भी करियर में तरक्की मिलती है.
धन और समृद्धि के लिए
वैशाख माह में पंखा, अन्न, धन, सफेद कपड़े, तरबूज-खरबूज जैसे फलों का दान करने से घर में बरकत आती है. धार्मिक मान्यता है कि वैशाख माह में भगवान विष्णु और पितरों का ध्यान करने से धन-अन्न में वृद्धि होती है. साथ ही, कुंडली के दोष से भी मुक्ति मिलती है. अगर वैशाख माह में कोई मेहमान आपके घर आए, तो उसे खाली हाथ न जाने देना चाहिए.
पितरों की कृपा पाने के लिए
अगर आप इस महीने में प्याऊ लगाते हैं या किसी प्यासे को ठंडा पानी पिलाते हैं, तो इससे पितरों की आत्मा तृप्त होती है और त्रिदेवों की कृपा भी प्राप्त होती है. ऐसा माना जाता है कि वैशाख माह में शीतल जल पिलाने से हजारों यज्ञों के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है.
(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.)