
इस दिन लगेगा साल का दूसरा चंद्रग्रहण, जानें भारत में नजर आएगा या नहीं
2nd lunar eclipse 2025 date and time : साल 2025 में कुल चार बार ग्रहण लगने वाले हैं, जिसमें से 2 बीत चुके हैं. पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च को लगा था जबकि सूर्य ग्रहण 29 मार्च को. हांलांकि यह दोनों ही ग्रहण भारत में नहीं दिखाई दिए. अब लोगों को अगले दो ग्रहण का इंतजार है. साथ ही ये जानने के बेसब्री है कि क्या इस बार भी भारत में ग्रहण दिखाई देगा या नहीं, तो आइए जानते हैं कि साल का दूसरा चंद्रग्रहण कब लगेगा और यह भारत में दिखाई देगा या नहीं.
कब लगेगा साल का दूसरा चंद्र ग्रहण?
ज्योतिष गणना के अनुसार, साल का दूसरा चंद्रग्रहण 7 सितंबर 2025 को लेगगा. इस दिन भाद्रपद पूर्णिमा होगी. भारतीय समय के अनुसार यह ग्रहण 9 बजकर 57 मिनट से लेकर 8 सितंबर की रात 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगा.
- घर के मेन गेट पर भूलकर भी न रखें ये चीजें, छा जाएगी कंगाली!
क्या भारत में आएगा नज़र?
साल 2025 का पहला सूर्य और चंद्र ग्रहण दोनों ही भारत में नजर नहीं आया था, लेकिन इस बार यह ग्रहण भारत में नजर आएगा. ऐसे में सूतक काल भी मान्य होगा. यह ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, न्यूजीलैंड, अमेरिका और अफ्रीका में भी देखा जा सकेगा.
सूतक काल में क्या करें और क्या नहीं?
सूतक काल के दौरान कोई भी शुभ कार्य और पूजा-पाठ नहीं करना चाहिए. धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन कर सकते हैं. इस दौरान मन को शांत रखकर भगवान का ध्यान और मंत्र जाप करें. सूतक लगने तक भोजन पकाना और खाना नहीं चाहिए. साथ ही पहले से बने भोजन में तुलसी या कुशा डालकर ढक दीजिए. सूतक समाप्त होने के बाद घर में गंगाजल छिड़क देना चाहिए. इसके अलावा सूतक काल में गर्भवती महिलाओं के लिए कुछ अलग नियम बताए गए है, जिसके हिसाब से सूतक काल के दौरान गर्भवती महिला को बाहर नहीं निकलना चाहिए, सोने से बचना चाहिए और सिलाई-बुनाई धारदार चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
- शनिदेव के प्रसन्न होने पर मिलते हैं ये संकेत, ऐसे बदल जाती है जिंदगी!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.