
हादसे का सामने आया वीडियो
गुजरात के अहमदाबाद में एक कार चालक के साथ मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि यह कार चालक तीन चार गाड़ियों में टक्कर मारकर भागने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान लोगों ने उसका पीछाकर घेर लिया और बुरी तरह से पिटाई की. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
मामला अहमदाबाद के जुहापुरा का है और मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद है. इसी फुटेज को देखकर अहमदाबाद पुलिस ने भीड़ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए 7 आरोपियों को अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक बाकी आरोपियों की भी तलाश कराई जा रही है. पुलिस के मुताबिक जुहापुरा के आयशा मस्जिद के पास एक कार चालक लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए आया और तीन चार गाड़ियों में टक्कर मार दी.
नशे में धुत था कार चालक
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक कार चालक नशे में होने की वजह से इन हादसों को अंजाम दिया. इस दौरान वहां मौजूद लोग कार चालक को पकड़ने दौड़े तो तेजी से गाड़ी चलाते हुए भागने की कोशिश करने लगा और इस दौरान भी उसने दो तीन गाड़ियों में टक्कर मार दी. इसके बाद अन्य वाहन चालकों ने पीछाकर थोड़ी दूरी पर पकड़ लिया और बुरी तरह से मारपीट की. इस दौरान कार चालक गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया.
7 आरोपी अरेस्ट
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए अब तक 7 लोगों को अरेस्ट किया है. इन सभी लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक इस वारदात में शामिल रहे अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.