Optical Illusion: तस्वीर में छिपी 5 चीजें को खोजने में बड़े-बड़े तुर्रम भी हुए फेल, क्या 10 सेकंड में ढूंढ सकते हैं आप?

Optical Illusion: तस्वीर में छिपी 5 चीजें को खोजने में बड़े-बड़े तुर्रम भी हुए फेल, क्या 10 सेकंड में ढूंढ सकते हैं आप?

क्या आपको दिखी वो 5 चीजें?Image Credit source: Social Media

अगर आप भी पहेलियां सुलझाने के शौकीन हैं, तो ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) जैसे शब्द से आप अच्छी तरह से वाकिफ होंगे. जी हां, दिमाग के तारों को हिला देने वाली वही तस्वीर जिसमें छिपी पहेलियों को बड़े से बडे़ तुर्रम खां भी दी गई समयसीमा में सॉल्व नहीं कर पाते हैं. आज हम आपके लिए ऐसी ही एक दिलचस्प फोटो पहेली लेकर आए हैं, जिसमें बत्तख, तितली, चमगादड़, बैलून और एक गाजर को आर्टिस्ट ने बड़ी ही चतुराई से छिपा दिया है. शर्त ये है कि आपको उन्हें 10 सेकंड में ढूंढकर बताना है.

ये ऑप्टिकल इल्यूजन वाकई दिमाग को चकरा देने वाली तस्वीरें होती हैं. ये न केवल मनोरंजक होती हैं, बल्कि इसे नियमित तौर पर सॉल्व करने से अवलोकन कौशल तो दुरुस्त होता ही है, साथी ही दिमाग भी घोड़े की माफिक तेज दौड़ने लगता है. यूं कहें कि ये फोटो पहेलियां एक तरह से आपके दिमाग की अच्छे से कसरत करती हैं.

Optical Illusion

Source: Facebook

अब ऊपर दी गई तस्वीर को ध्यान से देखें और बताएं क्या आपको वहां चमगादड़, बत्तख, तितली, गाजर और एक बैलून नजर आया. ध्यान रहे, आपके पास केवल 10 सेकंड हैं, और आपका समय शुरू होता है अब.

जो लोग अब तक ढूंढ नहीं पाए, उनके लिए ये कुछ हिंट हैं

चमगादड़: तस्वीर के बाईं ओर देखिए, खासकर पौधे की ओर ध्यान दें, वहां कुछ ऐसा छिपा हो सकता है जो पंख जैसा लगे.

बत्तख: इसकी आकृति को ढूंढने के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन में खासकर उस एरिया को देखें जहां आपको कुछ सफेद या हल्का रंग दिखे.

तितली: बच्चे के पास या कहीं उसके इर्द-गिर्द पेड़-पौधे पर आपको सिमेट्रिकल पंख जैसी आकृति दिख सकती है.

गाजर: ये जमीन के भीतर उगता है, इसका मतलब यह नहीं कि ये आकृति आपको फर्श पर ही मिले.

बैलून: तस्वीर में ऊपर की ओर अपनी नजर दौड़ाएं, कोई गोल आकृति दिखे वो बैलून हो सकता है.

और अगर इतना हिंट देने के बाद भी आपमें से जिन लोगों को छिपी हुई चीजें ढूंढने में परेशानी हो रही है, तो नीचे जवाबी तस्वीर देख सकते हैं, जहां हमने सभी चीजों को लाल घेरे से चिह्नित करके दिखाया है.

Optical Illusion Answer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *