
पैसा आज के समय में सबकी पहली जरूरत बन चुका है और इसे हर कोई कमाकर बड़ा आदमी बनना चाहता है. अब इसे कमाने के लिए कोई जी-तोड़ मेहनत करता है तो वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लिए गलत तरीके का सहारा लेते हैं. ऐसी ही एक कहानी इन दिनों स्पेन से सामने आई है. जहां पेंशन का पैसा पाने के लिए एक महिला 16 साल के लिए गूंगी बन गई और उसकी कहानी जब लोगों के सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया.
चर्चा में आई इस महिला ने गलत तरीके से पैसा कमाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया, जिसकी कभी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ मुफ्त का पैसा कमाने के लिए ये लड़की 16 साल से गूंगी बनी हुई थी. हैरानी की बात तो ये है कि उसने ये नाटक इस तरीके से परफॉर्म किया, जिससे किसी को उसके बारे में कोई शक ना हो और उसके ऐसा करने से उसे 16 तक बिना मतलब में ही पेंशन मिलती रही!
कैसे खुली ये सच्चाई?
अंग्रेजी वेबसाइट ऑडिटी सेंट्रल में आई रिपोर्ट की माने तो एंडॉलुसिया नाम की महिला ने पेंशन के पैसे कमाने के लिए 16 साल गूंगी बनकर काट दिए. कहा जा रहा है कि ये महिला एक सुपरमार्केट में काम करती थी, लेकिन एक दिन उसके काम पर एक ग्राहक ने उस पर हमला कर दिया. जिससे उसे सदम लगा और ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर का शिकार हो गई. जिस कारण उसकी आवाज चली. अब ये घटना वर्क प्लेस पर हुई थी तो ऐसे में उसे सोशल सिक्योरिटी की तरफ से स्थाई तौर पर डिसएबिलिटी पेंशन मिलने लगी.
हालांकि कुछ सालों बाद वो ठीक है लेकिन उसने इस सिलसिले को ऐसे ही चलने दिया. ऐसे में दस साल बाद कंपनी जब इंश्योरेंस उसका रिव्यू किया तो उन्हें कुछ गड़बड़ लगा. जिसके बाद उन्होंने महिला के पीछे एक जासूस लगाया. जहां प्राइवेट डिटेक्टिव ने जांच शुरू की और कंपनी को बताया कि अब वो सामान्य तौर पर बोल सकती है लेकिन पेंशन के चक्कर में न बोलने की एक्टिंग कर रही है. जिसके बाद एक छोटी सी रिकॉर्डिंग के जरिए महिला पर केस किया और उसकी पेंशन बंद करवा दी. इसके अलावा उस पर जुर्माना भी लगाया गया.