
अक्सर बड़े-बड़े मॉल, बिल्डिंग्स और ऑफिस में पहुंचने के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर का इस्तेमाल आप भी जरूर करते होंगे। ये मेट्रो शहरों में काफी फेमस हो चुका है हर बड़े-बड़े मॉल में ये आपको देखने को मिल जाएंगे। आलम यह है अब तो ये हर बड़े रेलव स्टेशन पर भी आपको लगे दिख जाएंगे। हालांकि एस्केलेटर पर चढ़ना पहली बार हर किसी को थोड़ा डरवाना लगता है लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो जिसे देख आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
एस्केलेटर से उतर रही थी भाभियां
दरअसल सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो @Filterfufa नाम के यूजर ने शेयर किया, जिसमें दो महिलाएं एस्केलेटर से उतरने की कोशि कर रही हैं, आसपास का नजारा देखकर लग रहा कि किसी स्टेशन का ही यह वीडियो है। हालांकि वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो भोलीभाली महिलाएं जो शायद पहली बार एस्केलेटर पर चढ़ी होंगी, वह भोलेपन से उस पर बैठ जाती है फिर डर से एक दूसरे को पकड़ लेती हैं और तो और उनमें एक तो वापस ऊपर जाने की कोशिश करती हुई दिखती है। वीडियो पर अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और इस वीडियो पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं।
लोग कर रहे कमेंट
एक यूजर ने इस वीडियो को देखकर लिखा उल्टा कहां भाग रहीं भाभी जी, वहीं अन्य यूजर ने लिखा सीख रही हैं भाभी जी डर गईं। दूसरे ने लिखा कि आशा है कि इस समाज में इस तरह की नाइंसाफी जल्द ही खत्म होगी और भाभियों को उनका हक मिलेगा। एक और यूजर ने लिखा ये क्या हो रहा है? दूसरे ने लिखा ये भाभियां तो कमाल की हैं। जबकि कुछ लोगों ने कहा कि भोली भाली माताओं बहनों का मजाक बनाना उचित नहीं, मजा लेने के लिए दुनिया में और भी बहुत सी चीजें हैं।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।