घर पर बैठे बोर हो रहा था शख्स, डेटिंग ऐप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लगा दी लड़की की फोटो, आशिकों की लग गई लाइन..

पार्टनर खोजने के लिए पहले जहां लोग बहुत मशक्कत करते थे। दोस्त-यार, रिश्तेदार और गली-मोहल्ले तक के लोगों की मदद से ही किसी से मिल पाते थे। लेकिन आज के इस नए जमाने में हर एक चीज आपके हाथों में है। आपके मोबाइल में है। जिसे इस्तेमाल कर लोग अपना जीवनसाथी तक खोज लेते हैं। ऐसे तमाम डेटिंग और मैट्रिमोनियल साइट्स हैं जहां लोग अपने लिए पार्टनर की तलाश करते हैं। कई लोग इन प्लेटफॉर्म्स पर वाकई अपने पार्टनर की तलाश में होते हैं तो कई लोग बस अपना अकेलापन दूर करने और टाइम पास करने के लिए नए-नए लोगों को डेट करते हैं। 

लड़के ने बंबल पर बनाया लड़की का फर्जी प्रोफाइल

ऐसे में एक लड़के को शरारत सूझी और उसने मजे-मजे में एक लड़की की फर्जी डेटिंग प्रोफाइल बना दी। इस प्रोफाइल के लिए लड़के ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लड़की की फोटो बनवाई और उसे उस प्रोफाइल पर अपलोड कर दिया। लड़की की फोटो लगाने के बाद उस प्रोफाइल पर लोगों का इंगेजमेंट देख वह लड़का खुद हैरान रह गया। लड़के ने इस पूरे मामले को सोशल मीडिया पर शेयर किया और कहा कि   आज भी लोग इतने सिंगल हैं कि वे AI से बनी लड़की के पीछे पागल हैं।  

AI से बनी लड़की के प्यार में गिरे लोग

लड़के ने बताया कि वह घर पर बैठे-बैठे बोर हो रहा था। ऐसे में उसने ChatGPT के नए 4O इमेज जनरेशन टूल से एक लड़की की कुछ सुपर रियल AI-जनरेटेड पिक्चर्स बनाईं और उस फोटो से उसने एक Bumble प्रोफाइल बनाई। इस प्रोफाइल के बनने के 2 घंटे के अंदर ही उसे 2750+ लाइक्स, सैकड़ों सुपरस्वाइप, तारीफें और बड़े-बड़े मैसेज आने लगे। लड़के के पास डेटिंग के लिए इतने नोटिफिकेशन आए कि उसका फोन हैंग करने लगा। कई लोग तो बिना कुछ जाने-समझे उसे लड़की मानकर आइसक्रीम, कॉन्सर्ट टिकट और बहुत सी चीजें ऑफर करने लगे। लड़के ने आगे कहा कि इस फर्जी अकाउंट को बंद करने में बंबल को 12 घंटे लगेय। लड़के ने इस मामले पर कहा कि आखिर लड़के ना जाने कितने सिंगल हैं। लड़के ने अपने इस अनुभव को सोशल साइट एक्स पर @infinozz नाम के अकाउंट से शेयर किया है। 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *