

बाजपुर: यूपी के मेरठ के मस्कान ‘ड्रम’ कांड के बाद अब एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि पत्नी ने अपने पति पर पेट्रोल छिड़क कर आ लगा दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पूरा हैरान करने वाला मामला उधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अुनसार, बाजपुर क्षेत्र के बड़ाभोज गांव में यह दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। किसी मामूली बात पर पति के साथ हुए विवाद में पत्नी का ऐसा पारा चढ़ा कि उसने हैरान करने वाली घटना को अंजाम दिया है। आरोप है कि नाराज पत्नी ने अपने पति पर पेट्रोल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया। परिजनों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। गंभीर रूप से झुलसे पति को नजदीकि सरकारी अस्पताल में भर्ती करा गया है।
सूत्रों की बात मानें तो पीड़ित पति की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उधमसिंहनगर जिले में मंदिर सिंह और उसकी पत्नी पूनम के बीच किसी मामलूी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया है।
मामूली कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी अपना आपा खो बैठी।आरोप है कि पत्नी ने पति पर पेट्रोल की बोतल छिड़क कर अपने पति को आग के हवाले कर दिया। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं। परिजनों ने सिंह को आग की लपटों से बचाकर उसे नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया।पीड़ित पति मंदिर की मां सरला की बात मानें तो पति को आग के हवाले करने के बाद उनकी बहू पूनम मौके से घर छोड़कर फरार हो गई।
पुलिस मामले की जांच करने में जुटी
पीड़ित आदमी की मां की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। पुलिस की ओर से कई टीमों का गठन कर फरार पत्नी पूनम की तलाश के लिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। डेरिया पुलिस चौकी इंचार्ज नरेश मेहरा ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। बताया कि आग की घटना से संबंधित पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर सौंपी गई है।
डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज
गंभीर रूप से जले सिंह का प्राथमिक इलाज मुहैया कराने के बाद उसकी हालत चिंताजनक होने की वजह से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों की टीम सिंह का इलाज कर रही है। डॉक्टरों की बात मानें तो सिंह की हालत चिंताजनक बनी हुई है।